Dumka News : प्राथमिकी दर्ज होने के दो महीना के बाद भी ग्राहक सेबा केंद्र के संचालक के बिरुद्ध करवाई नहीं हुई

पीड़ित मंगल हेम्ब्रम 

ग्राम समाचार, दुमका। जिले के ग्रामीण इलाका में बिचोलिये ग्राहक सेबा केंद्रों के संचालकों के साथ सांठगांठ कर मनरेगा के जॉबकार्डधारी लाभुकों के नाम पर मजदूरी राशि की फर्जी निकासी करने का धंधा चला रहा हैं ।आये दिन ग्राहक सेबा केंद्र के संचालक के द्बारा लाभुक के खाता से फर्जी निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आता हैं ।रानीश्वर प्रखंड के बिलकांदी पंचायत के कालीपाथर गांव के एक आदिबासी मंगल हेम्ब्रम ने आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक सेबा केंद्र के संचालक के नाम पर स्थानीय थाना में धोखाधड़ी कर उसके बचत खाता से राशि निकासी करलेने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया हैं ।टोंगरा थाना में ग्राहक सेबा केंद्र के संचालक लाल मोहन माहातो के बिरुद्ध धारा 419,420,467,468,471 , 66 Cएबं 66  D के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया हैं ।पर 13/ 2020 दिनांक23 - 07 - 2020 दर्ज करने के दो महीना के बाद भी थाना के स्तर से कोई करवाई नहीं किया हैं ।जिसको लेकर पीड़ित मंगल में क्षोभ ब्याप्त हैं ।मंगल ने बताया हैं कि मामले को लेकर उसने कई बार पुलिस अधीक्षक अम्बर लाकड़ा से गुहार लगाने के लिये एस पी ऑफिस का चक्कर लगाया हैं, पर कोरोना संक्रमण की भयावहता एबं अनलॉक डाउन के कारण भेंट नहीं कर पाया हैं ।अंत मे बाध्य होकर एस पी कार्यालय के पत्रपेटी में आबेदन डाल कर आया हैं।आबेदन में लाल मोहन के बिरुद्ध अग्रेतर कारवाई करने की मांग किया हैं । पीड़ित ने बताया हैं कि मामले में किसी प्रकार का करवाई नहीं होने पर बिरोधी दल के नेता लालमोहन का मनोबल बड़ गया हैं, एबं लाभुकों के खाता से खुलेआम फर्जी निकासी करने की धंधा चला रहा 

है।

ग्राम समाचार के लिये गौतम चटर्जी, रानीश्वर ( दुमका ) 

Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें