विधायक ने किया सड़क एवं नाला का उद्घाटन, जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करता रहूंगा प्रयास - विधायक


ग्राम समाचार, भागलपुर। स्थानीय विधायक अजीत शर्मा द्वारा आज भागलपुर नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड संख्या 04 के अनाथालय रोड में इलाही हाजी के घर से लेकर स्व. हैदर के घर होते हुए हरि साह के दुकान चम्पानाला न्यू सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल मोहसिन गली में विधायक निधि से 1499700/- रुपये की लागत से निर्मित सड़क एवं नाला एवं अहमदनगर में मदरसा से लेकर मो. इशहाक अंसारी के घर तक 1456700/- रुपये की लागत से निर्मित सड़क एवं नाला का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डा. अभय आनन्द, महानगर अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, इशहाक अंसारी, इबरार अंसारी, जफर अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। इसके उपरांत विधायक श्री शर्मा द्वारा वार्ड सं० 22 अन्तर्गत बैकुण्ठनगर मानिक सरकार घाट मुहल्ले में नवनिर्मित पी0सी0सी0 सड़क एवं नाला निर्माण योजना का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि जो सम्मान मुझे यहां के निवासियों ने दिया है मैं उसके लिए इस देवमयी जनता का आभारी रहूंगा और हमेशा जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करता रहूँगा। दोनो वार्डो के लोगों द्वारा विधायक का स्वागत किया गया और लोगों ने योजनाओं के क्रियान्वयन होने से विधायक का शुक्रिया करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सह पार्षद, संजय कुमार सिन्हा, नवीन संगही, राकेश कुमार दुबे, राहुल कश्यप, अजय कुमार सिंह, विभूति भूषण राय, विनोद कुमार राय, अशोक कुमार सिंह, पूनम मिला, हृदय नारायण कुमर, अशोक मंडल, दीपक हजारी, नीरज वर्मा, शिव कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें