कुख्यात सन्नी मियां व पलटू यादव सहित चार बदमाश गिरफ्तार


ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा उत्तर टोला से पुलिस ने छापेमारी कर कुख्यात शाहनवाज अली उर्फ सन्नी मियां व पलटू यादव सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो पिस्टल, तीन जिंदा बम, बड़ी संख्या में गोली, बम बनाने के सामान, दर्जन भर लैपटॉप, मोबाइल आदि बरामद किये हैं। छापेमारी के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया था। सन्नी व पलटू कई गंभीर मामलों के आरोपी हैं। एसएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि सन्नी मियां साथियों के साथ अपने रिक्शा खटाल पर है। इसके बाद प्रभारी सिटी डीएसपी सुनील कुमार के नेतृत्व में पांच थानों की पुलिस ने खटाल को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस को देखते ही वहां भीड़ जुट गई। महिलाएं छापेमारी का विरोध करने लगीं लेकिन पुलिस ने सन्नी के साथ बड़ी खंजरपुर के नीरज कुमार उर्फ पलटू यादव, तहबलपुर के सौरभ कुमार और शाहकुंड के अंबस गांव के ओम उर्फ लाला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। विभिन्न थाने में इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं। 

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें