भाजपा सरकार में दस करोड़ लोग हुए बेरोगार – चक्रपाणि


ग्राम समाचार, भागलपुर एसएनबी। बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रत्येक वर्ष दो करोड़ छात्रों को नौकरी देने की घोषणा अब हवा हवाई बनकर रह रह गई है। सभी सरकारी संस्थाओं को निजीकरण कर देश के उद्योगपति के हाथों में बेचना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। गुलामी का दूसरा नाम है निजीकरण। इसके खिलाफ आंदोलन का शंखनाद 08 सितंबर को भागलपुर स्टेशन पर सभा कर किया जाएगा। श्री हिमांशु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में युवाओं को नौकरी नहीं मिला लेकिन दो करोड़ कर्मचारी को नौकरी से हटा दिया गया। इससे बड़ी दुर्भाग्य पूर्ण बात क्या होगी। भारत अकेला ऐसा देश है जहां 10 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं। फिर भी इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। सब  खामोश हैं। देश के तीन हवाई अड्डे मोदी सरकार ने प्राइवेट कंपनी के हाथों में बेच दिया। पूरे देश में 2 हफ्ते से 8 लाख रेलवे मजदूर हड़ताल पर हैं। देश में इस पर चर्चा नहीं हो रहा है। अभी तक रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा जो कि 2019 में फॉर्म भराया गया था वह परीक्षा नहीं लिया गया है। एसएससी का रिजल्ट नहीं आया है। युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार शिक्षित बेरोजगार युवाओं के साथ छल किया है। 2014 से रेलवे में भर्ती प्रक्रिया बंद कर दिया गया है। रेलवे का निजीकरण कर रहा है। रेलवे बोर्ड परीक्षा के नाम पर 2.80 करोड़ परीक्षार्थी से 500 रुपये प्रति अभ्यार्थी से फॉर्म भरवाया। 10 हजार करोड़ सरकार के खजाने में रेलवे अभ्यर्थी का पैसा जमा है। लेकिन परीक्षा नहीं हो रहा है। बैंक पीओ, एस एस सी की परीक्षा 2017 का अधर में पड़ा हुआ है। बिहार एसएससी 2014 में आवेदन लिया गया जिसका परीक्षा नहीं लिया गया है। उपरोक्त विषय पर राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन करेगी।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें