Bhagalpur News:कांग्रेस और राजद ने पिछड़ों के साथ सिर्फ किया छलावा - जय नाथ चौहान


ग्राम समाचार, भागलपुर। देश के आजादी के 50 वर्ष बाद तक अति पिछड़ों को उचित सम्मान नहीं मिला था। बीपी सिंह के सरकार में जब पिछड़ों को लाभ देने की बात आई तो यही लोग विरोध में खड़े थे। जबकि एनडीए की सरकार ने सिर्फ केंद्र में ही प्रधानमंत्री नहीं बल्कि ग्राम पंचायत में भी प्रतिनिधि को जिताने और आरक्षण देने का कार्य किया। उक्त बातें अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा भागलपुर के जिला कार्यसमिति बैठक के दौरान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जय नाथ चौहान ने शुक्रवार को कही। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पिछड़ों तक पहुंचाना हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। इसलिए सरकारी योजनाओं का अध्ययन करें और उसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक ले जाएं। भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का विशेष जिम्मेवारी भी है। खास कर आज जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है। इसलिए आज के पावन दिन हम सभी को संकल्प लेने का है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष प्रिंस मंडल ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार करना हम भाजपा कार्यकर्ताओं का परम कर्तव्य है। प्रदेश प्रवक्ता सुजीत राणा ने कहा कि सरकार ने ओबीसी की चिंता की है। अब हमारा दायित्व है कि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के कार्यों को बताएं व मजबूत बनाने के लिए संपर्क कर उन्हें पार्टी से जोड़ें। कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पाण्डेय, पूर्व जिला अध्यक्ष नभय चौधरी, अभय बर्मन, जिला उपाध्यक्ष विजय कुशवाहा, रोशन सिंह, मोर्चा के प्रदेश मंत्री विक्रांत कुमार, प्रवक्ता सुजीत राणा, अनूप लाल शाह उमाशंकर, लक्ष्मी कुशवाहा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्वेता सिंह, बद्री मंडल, संजीव सिंह, विजय शाह, अमरदीप शाह ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन भावेश राजहंस धन्यवाद ज्ञापन अनूप लाल साह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंत्री जीवन कुमार, नीरज कश्यप,आनंद कुमार, दीपक कुमार, चंदन कुमार, कौशिक कुमार, शीतांशु मंडल, गुड्डू राय, इंदु भूषण झा, आशुतोष सिंह, अनीश कुमार, राजा अवधेश, नीरज कुमार,रूपेश कुमार,पलटू मंडल,मुकेश कुमार, सुधीर पान, अमित मंडल, राहुल कुमार, पलटू मंडल आदि मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें