Bhagalpur News:अनुज को मिला तिलकामांझी राष्ट्रीय सम्मान, कई फिल्म बना चुके हैं अनुज


ग्राम समाचार, भागलपुर। प्रसिद्ध स्वाधीनता सेनानी शुभकरण चूड़ीवाला की याद में अंग मदद फाउंडेशन द्वारा तिलका मांझी राष्ट्रीय सम्मान 2020 से भागलपुर बरारी के अनुज कुमार राय को सम्मानित किया गया है। अनुज को यह सम्मान फिल्म निर्देशन के लिए दिया गया है। फाउंडेशन के अध्यक्ष लतांत प्रसून ने बताया कि तिलका मांझी राष्ट्रीय सम्मान अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे व्यक्ति को दिया जाता है। फाउंडेशन इस वर्ष साहित्यकार, समाज सेवक या समाज सेविका, नृत्य, लेखक, अभिनय और फिल्म निर्देशक को सम्मान किया है। लतांत ने अनुज के बारे में बताया कि अनुज बरारी भागलपुर के रहने वाले हैं। इनके निर्देशन में बनी फिल्म भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इनकी फिल्म की स्क्रीनिंग हुई है। सबसे अलग मुझे अनुज में ये देखा कि इनके कई ऐसे फिल्मे है जो इन्होंने भागलपुर में शूट किया है। फिल्म के काम कर रहे कई कलाकार भागलपुर के हैं। जो किसी कारणवस बाहर नहीं जा सकते। उनके लिए ये एक प्लेटफार्म मुहैया करवा रहे हैं। अनुज की निर्देशन में बनी एक फिल्म आत्म ग्लानि है जो मृत्यु भोज पर आधारित है। इसका फिल्मांकन पीरपैंती में हुआ था, सहयोगी की भूमिका में अनुज ने वहां के लोकल कलाकारों को उठाया थह। जो गांव में नाटक करते थे। उन्हें कैमरा एक्टिंग की जानकारी नहीं थी। ऐसे युवा निर्देशक को सम्मानित करना फाउंडेशन के लिए गर्व की बात है। इस तरह का सम्मान उनके लिए प्रोत्साहन का कार्य करती है। शार्ट फिल्म आत्म ग्लानि को कोशी फिल्म फेस्टिवल सहरसा में "बेस्ट फिल्म हिंदी", टाइमकोड फिल्म फेस्टिवल, नॉएडा में "बेस्ट फिल्म", दरभंगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में "बेस्ट फिल्म (मिथिलांचल केटेगरी)" का अवार्ड मिल चूका है। बर्लिन फ़्लैश फिल्म फेस्टिवल, कारगिल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और पटना शार्ट फिल्म फेस्टिवल इत्यादि में ऑफिसियल सलेक्शन है। अनुज ने महात्मा गाँधी पर डोक्यू ड्रामा  कार्यान्जलि किया था। जिसकी शूटिंग गाँधी धाम बैजनी में किया गया था। कांसेप्ट अक्षय कुमार सामल का था और इसके निर्माता कलिंगा भारती फाउंडेशन थे। अनुज कुमार राय ने फीचर फिल्म मगरूरियत की शूटिंग फरवरी 2018 में नाथनगर और श्रीरामपुर  में किया गया था. इस फिल्म को मधुबनी फिल्म फेस्टिवल में 'बेस्ट फिल्म' के अलावा अनुज को 'बेस्ट स्टोरी' और 'बेस्ट डायरेक्टर' के लिए भी अवार्ड दिया गया। मधुबनी फिल्म फेस्टिवल से पहले खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मध्य प्रदेश में इसकी स्क्रीनिंग हो चुकी है और नेट्टीवूड फिल्म फेस्टिवल में इसका ऑफिसियल सलेक्शन है। अनुज ने बताया कि यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। मैं अंग मदद फाउंडेशन और लतांत प्रसून का शुक्रगुजार हूँ कि उन्होंने मुझे इस काबिल समझा।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें