Sahibganj News;साहिबगंज की बेटी नमिता का स्वतंत्रता दिवस पर होनेवाले अंतराष्ट्रीय विचार गोष्ठी हेतु चयन।

ग्राम समाचार, साहिबगंज।स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर साहित्य प्रवाह ट्रस्ट बड़ोदरा, गुजरात द्वारा अंतरराष्ट्रीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।जिसका विषय "पर्यावरण विज्ञान और जीवन शैली पर वैश्विक महामारी का प्रभाव" है।साहिबगंज झारखंड से नमिता कुमारी का इसके लिये चयन किया गया है,जो साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज की  एन एस एस की एक वोलेंटियर्स है। नमिता का चयन सिद्धो कान्हो विश्व विद्यालय अन्तर्गत आर्ट कल्चर के निदेशक डॉ अंजुला मुर्मु के नेतृत्व में किया गया।
                          यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर 15 अगस्त की शाम 8:40 बजे आरंभ होगा ।कार्यक्रम को वर्चुअल लाइव के माध्यम से देश- विदेश के साहित्य-प्रेमी, बुद्धिजीवी छात्र व युवा  देख पाएँगे। इसमें भारत से गुजरात, झारखंड, छत्तीसगढ़ के अलावा यूएसए, कैलिफोर्निया, कनाडा,बेल्जियम,डेनमार्क तथा आदि देशों के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे। यह पहला अवसर होगा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर सिदो कान्हू मुर्मु विश्व विद्यालय दुमका की छात्रा व एन एन एस वालंटियर लाइव टॉक वर्चुअल कार्यक्रम पर दिखेगी।सिदो कान्हू मुर्मु विवि के कुलपति, प्रति कुलपति सहित विश्व विद्यालय परिवार ने नमिता को शुभकामनाएँ दी हैं।साथ ही साहिबगंज महाविद्यालय, साहिबगंज प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों में खुशी का माहौल है सभी ने साहिबगंज की बेटी नमिता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर  साहिबगंज और झारखंड का परचम लहराने के लिये शुभकामनाएं दी है।
 
Share on Google Plus

Editor - Gram smachar, sahibganj

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें