Rewari News : स्वतंत्रता दिवस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव मुख्य अतिथि होंगें

राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेगें। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह 15 अगस्त को मनाएं जाने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को राव तुलाराम स्टेडियम का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कोरोना वैश्विक महामारी के चलते इस बार पूरी स्वास्थ्य सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी विभाग को जो जिम्मेवारी सौंपी गई है वह समय रहते पूरी करें। डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिïगत इस बार पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा, केवल हरियाणा पुलिस व होमगार्ड की टुकड़ी ही परेड में हिस्सा लेगीं। उन्होंने कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को मंच, साज-सज्जा, बैठने की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य तैयारियों के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था व यातायात के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार कोई कमी न रहे इसके लिए पुलिस विभाग उचित प्रबन्ध करें। नगर परिषद के अधिकारी शहर के मुख्य चौराहों, कार्यक्रम स्थल व शहीदी स्मारक पर सफाई व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करना सुनिश्चित करेंगे। यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी समारोह स्थल पर पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) के कार्यकारी अभियंता को मैदान को समतल व बैरीकेटिंग कराने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस तथा जिला शिक्षा अधिकारी समारोह स्थल पर रंगोली व फूल सज्जा का कार्य अपनी देख-रेख में करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन द्वारा समारोह स्थल पर व रिहर्सल के दौरान एंबुलैंस, समारोह के दिन चिकित्सकों की टीम का प्रबंध किया जाए। साथ ही अग्निशमन अधिकारी को फायरब्रिगेड का प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। बागवानी विभाग के अधिकारी पौधों के गमलों की व्यवस्था करेगें। यशेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारी कोविड-19 के संबंध में सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतें मास्क पहनना, हाथ सेनेटाईज करना तथा सामाजिक दूरी की पालना करना सुनिश्चित करेगें। वहीं जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव द्वारा स्टेडियम के सभी प्रवेश द्वारा पर प्रवेश करने वाले मेहमानों के हाथ सेनेटाइज करवाना सुनिश्चित करेगें। इस मौके पर एडीसी राहुल हुड्डा, एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, सीटीएम संजीव कुमार, डीएसपी राजेश, तहसीलदार प्रदीप देशवाल जिला सैनिक बोर्ड सचिव सरिता यादव, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, सीएमओ सुशील माही, डिप्टी सीएमओ विजय प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें