Rewari News : गवर्नमेंट गर्ल स्कूल में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित, उत्कृष्ट स्थान पाने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित।


रेवाड़ी के सर्कुलर रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भिवानी बोर्ड़ की हाल ही में हुई परीक्षाओं में मेधा सूची में नाम दर्ज करने वाली 75 छात्राओं को सम्मानित किया गया. इनमे कक्षा 10वीं की 22 तथा 12वीं की 51 छात्राओं को मुख्य अतिथि उप ज़िला शिक्षा अधिकारी / ज़िला परियोजना समन्वयक - समग्र शिक्षा मुकेश कुमार व विशिष्ठ अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी पृथ्वी सिंह यादव प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन का सफल निष्पादन करते हुए अंग्रेजी के प्राध्यापक महेश शर्मा ने सत्र 2019-20 में अर्जित विद्यालय की उपलब्धियों से मुख्य अतिथि तथा विशिष्ठ अतिथि को अवगत कराया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि द्वारा कोरोना काल की Lockdown अवधि में "घर से पढाओ अभियान" के अंतर्गत सक्रिय भूमिका अदा करने वाले शिक्षकों में पूनम यादव - प्राध्यापिका गणित, रेणुका यादव - प्राध्यापिका कंप्यूटर साइंस, कविता पी.आर.टी., प्रेम कुमार - प्राध्यापक रसायन शास्त्र, मनोज कुमार व महेश शर्मा - प्राध्यापक अंग्रेजी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी पृथ्वी सिंह ने उपस्थित मे धावी छात्राओं को भविष्य में भी इसी प्रकार अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में समाहित करते हुए दैनिक कार्यों के उपयुक्त नियोजन द्वारा अपने आगामी जीवन में सफलता के उच्चतम शिखर को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि डीपीसी मुकेश कुमार ने 12वीं में उत्कृष्टता के साथ पास होने वाली छत्राओं को उनके जीवन के आगामी चार वर्षों के महत्व को बताते हुए कठिन परिश्रम का आश्रय लेते हुए संसार की आकर्षक लगने वाली सभी गतिविधियों से अपने आप को अलग करते हुए मात्र अपने अध्ययन के कार्यों में निष्ठा व लग्न के साथ अनुरक्त होने हेतु प्रेरित किया। साथ ही राजकीय विद्यालयों के सुप्रशिक्षित शिक्षक वृन्द को श्रेष्ठतम बताते हुए उनकी भूरि भूरि प्रसंशा की। उन्होंने ऐसे अभिभावकों को जो अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में दाखिला करवाते है उन्हें संदेश देते हुए कहा कि आज शिक्षा और सुविधाओं के मामलों में सरकारी स्कूल निजी स्कूल से पीछे नहीं है. सरकार द्वारा सभी सरकारी स्कूलो में प्रशिक्षित अध्यापकों के साथ तमाम सुविधाए मुहैया करवाई जा रही है. सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने इस बार के परीक्षा परिणाम में यह दिखा दिया है. अंत में प्राचार्य डॉ रमेश कुमार ने मुख्य व विशिष्ठ अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर उन सहित सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी अध्यापक व प्राध्यापकों के अथक प्रयास से प्राप्त उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु उनको साधुवाद देकर उपस्थित सभी मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर स्टाफ़ सदस्यों में वरिष्ठ प्राध्यापक ब्रह्मानंद यादव, सतानंद शर्मा, अध्यापक सुरेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, देव प्रकाश, विजय सिंह, प्राध्यापिकाएँ उर्मिला शर्मा, उषा रानी, इंन्दू बाला, विमल यादव, प्रतिभा वशिष्ठ, शर्मिला यादव, मंजू यादव, सुनीता यादव, विजय रानी, वनिता, इला गौड़, पूनम यादव, सुमन कुमारी, सुदेश कुमारी, जयश्री, रीना यादव, सुमन लता, नीतू कुमारी, अनिता यादव, नरेश कुमार, अत्तर सिंह आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें