Rewari News : ऑनलाइन शिकायत निवारण पोर्टल की सुविधा शीघ्र मिलेगी घर के पास : डॉ बनवारी लाल

रेवाड़ी, 18 अगस्त। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा है कि नागरिकों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन शिकायत निवारण पोर्टल की सुविधा को प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के अन्य स्थानों पर भी स्थापित किया जाएगा ताकि लोग अपने घरों के नजदीक ही शिकायतों का पंजीकरण करा सकें। उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य के 110 स्थानों पर इस पोर्टल को शुरू किया हुआ है। सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने आज रेवाड़ी जिले के तिहाड़ा गांव में विकास कार्यो के उद्घाटन करने उपरांत यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को नहरी पेयजल योजना से जोड़ दिया गया है ताकि इस क्षेत्र में पेयजल की कोई परेशानी न हो। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के चंहुमुखी विकास के साथ-साथ बावल क्षेत्र का भी समग्र विकास हुआ है और आगे भी बावल क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा कृषि व्यवसाय के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में है तथा सरकार चाहती है कि हरियाणा में कृषि जोत छोटी होने के कारण लोग पशु पालन का व्यवसाय भी कृषि के साथ-साथ करें और आमदनी बढ़ा सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग, विधवा, बीपीएल परिवार तथा छोटी जोत वाले किसानों को प्राथमिकता के आधार पर पशुओं के लिए मनरेगा स्कीम के तहत मुफ्त पशु शैड बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस सेबचाव के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों का पालन करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाकर रखें तथा मुंह को मास्क से ढक़कर रखें ताकि हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकें। सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने इस अवसर पर पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम चल रहा है, इस मौसम में अधिक से अधिक पौधारोपण करें ताकि आने वाली पीढ़ी को शुद्घ वायु मिल सकें और पर्यावरण स्वच्छ रह सके। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में पेड़-पौधों का बहुत बड़ा महत्व है। पेड़ हमें ऑक्सीजन के साथ स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं और वातावरण को भी शुद्ध रखते हैं। इसके उपरांत डॉ बनवारी लाल ने पावटी गांव में चौपाल व रास्ते का उद्घाटन तथा आसलवास गांव में अम्बेडकर भवन का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर नपा बावल के प्रधान अमर सिंह महलावत, पंचायत समिति के चेयरमैन विरेन्द्र छिल्लर, अमरजीत, ईश्वर सिंह, चरण सिंह, हीरा लाल, कर्मबीर, महेश यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें