Rewari News : सुपारी से भरा ट्रक चोरी करने के मामले में आरोपी दलाल गिरफ्तार : अवैध देसी पिस्टल व दी जिन्दा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार:-

 सुपारी से भरा ट्रक चोरी करने के मामले में आरोपी दलाल गिरफ्तार:-

      धारूहेड़ा थाना पुलिस ने सुपारी से भरा ट्रक चोरी करने के मामले में
आरोपी दलाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राजस्थान के बड़ी मस्जिद
जुरेहडा जिला भरतपुर निवासी हरीश उर्फ मामा के रूप में हुई है. जानकारी
देते हुए जांचकर्ता ने बताया कि संजय गाँधी ट्रांसपोर्ट नगर दिल्ली
निवासी अमरजीत ने अपनी ट्रांसपोर्ट कि हुई है. जिसके ट्रक नंबर
RJ-18GB-2511 को ड्राईवर बिशम्भरा निवासी सलीम दिनाँक 17.07.2020 को
चित्रदुर्गा कर्नाटक से सुपारी भरकर चला था. 22 जुलाई को ड्राईवर ने आसाम
आयल पेट्रोल पम्प रेवाड़ी पर पहुंचकर फोन किया कि उसका लड़का बीमार है.
ड्राईवर ट्रक में चालीस लीटर डीजल डलवाकर गाड़ी को वही पम्प पर खड़ी करके
अपने घर चला गया. 24 जुलाई को जब ड्राईवर ने वापिस आकर देखा तो ट्रक वह
मोजूद नही था. पुलिस ने अमरजीत की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए चोरी का
मामला दर्ज करके ट्रक व आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने चोरी किया
हुआ खाली ट्रक दिनाँक 31 जुलाई को अजमेर से बरामद कर लिया. मामले में
पुलिस ने ट्रक चोरी करके ले जाने के दो आरोपियों राशिद तथा शाकिर को पहले
ही गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक का सामान बिकवाने में मदद करने के मामले
में पुलिस ने भरतपुर जेल में बंद आरोपी हरीश उर्फ मामा को जेल से
प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. आरोपी ने
भरतपुर जेल में से ही फोन पर ट्रक में भरी सुपारी को बिकवाने में दलाल का
काम किया था.

अवैध देसी पिस्टल व दी जिन्दा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार:-
      रामपुरा थाना पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल तथा दो जिन्दा कारतूस के
साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान हुसैनपुर निवासी सतपाल
उर्फ लल्लू के रूप में हुई है. जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया की
सुचना मिली की हुसैनपुर निवासी सतपाल उर्फ लल्लू बी.बी. आश्रम रोड पर
अवैध हथियार लिए स्कूटी के साथ किसी के इंतजार में खड़ा है. सुचना पर
पुलिस टीम ने बताये गए स्थान पर जाकर उक्त आरोपी को पकड़ कर उसकी तलाशी ली
तो उसके पास एक देशी पिस्टल तथा दो जिन्दा कारतूस मिले. पुलिस ने शस्त्र
अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी सतपाल उर्फ लल्लू को गिरफ्तार कर
लिया.

एक ही रात में दो मेडिकल स्टोर में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार:-
      सदर थाना पुलिस ने एक ही रात में दो मेडिकल स्टोर पर चोरी करने के
आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान नूंह के गुवारका निवासी
खुशिया के रूप में हुई है. जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया की जाट
सायरावास निवासी नरेंदर ने बीकानेर बस स्टैंड पर मेडिकल स्टोर किया हुआ
है. दिनाँक 23/24.11.2019 की रात को किस अज्ञात चोर ने स्टोर का ताला
तोड़कर उसमे से इन्वर्टर बैटरी, सोलर सिस्टम, लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरा, हॉट
स्पॉट और 10000/- रूपए चोरी कर लिए. इसी तरह लाखनौर निवासी सुभाष ने
भुडपुर बस अड्डे पर मेडिकल स्टोर खोला हुआ है. उसी रात सुभाष के स्टोर से
भी ताला तोड़कर इन्वर्टर बैटरी, शैम्पू और 2000/- रूपए चोरी कर लिए. पुलिस
ने नरेंदर और सुभाष की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करते हुए मामले में
आरोपी खुशिया को गिरफ्तार किया है.

जमीनी विवाद में सिर पर लोहे की राड मारकर हत्या के मामले में सातवाँ
आरोपी गिरफ्तार:-
    खोल थाना पुलिस ने जमीनी विवाद में सर में लोहे की राड मारकर हत्या
करने के मेल में सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सीहा
निवासी सूबे सिंह के रूप में हुई है. जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने
बताया की सीहा निवासी भोलूराम ने अपनी जमीन अपने परिवार के लोगो को बेचीं
थी. जिसे अभी भोलूराम ही बिजाई कर रहा था. 14 अप्रैल को सूबे सिंह अपने
परिवार के साथ खरीदी जमीन की जुताई करने के लिए आये थे. जिसको लेकर दोनों
पक्षों में झगडा शुरू हो गया. झगडे के दौरान किसी ने भोलूराम के सर में
लोहे की राड से चोट मारी. सर में गंभीर चोट लगने से भोलूराम वही गिर गया.
परिवार के सदस्य उसे रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में लेकर गए. जहाँ डॉक्टर ने
भोलूराम को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने भोलूराम के बेटे महिपाल की
शिकायत पर मामला दर्ज करके मामले में कल सातवें आरोपी सूबे सिंह को
गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस छ: आरोपियों ओम प्रकाश, लीलूराम, अभय
सिंह, रोहताश, महेंदर और अनीता को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

अवैध शराब बेचने के दो आरोपी गिरफ्तार, 206 पव्वे देशी शराब बरामद:-
      रेवाड़ी पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में दो आरोपियों को अलग
अलग स्थान से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी
अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी शहर के मोहल्ला बास
सिताबराय निवासी जयपाल को देशी शराब के 150 पव्वे के साथ तथा गरीब नगर
धारूहेड़ा निवासी नवीन को 56 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें