Rewari News : यूपी निवासी श्रमिक की हत्या करने वालों ने गुड़गांव में भी की थी तीन लोगों की हत्या


रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन के मार्गदर्शन में धारूहेड़ा की आनंदम सोसायटी के समीप 8 जुलाई को मिले यूपी निवासी श्रमिक संदीप की हत्या में मामले गठित टीम उपनिरीक्षक धर्मबीर प्रबंधक थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा, उप निरीक्षक विजय कुमार, सहायक उपनिरीक्षक धर्मबीर, उप निरीक्षक बलवंत सिंह इंचार्ज साइबर सेल, सिपाही नरसिंह, सिपाही मोहित व सिपाही रोहित कुमार के साथ टीम ने बेहतर समन्वय से कार्य करते हुए तकनीकी मदद लेते हुए इस जघन्य हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा किया है। डीएसपी अमित भाटिया ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इस वारदात में धारूहेड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी मध्यप्रदेश के दतिया निवासी विशाल और यूपी के जिला गौतमबुद्ध नगर के मुखीमपुर निवाड़ी गांव निवासी आयुष उर्फ मयंक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि वारदात के दिन संदीप अपने गांव यूपी के जिला फैजाबाद के नंगला बबूल से सुबह लौटा और कापड़ीवास मे गांव उतर गया था। इसके बाद दोनों आरोपी अपनी बाइक गुरुग्राम की तरफ जा रहे थे तभी उनकी नजर उस पर पड़ गई। इसके बाद दोनों ने उसे लिफ्ट देकर उसे सुनसान स्थल पर ले जाकर उसके पास मौजूद नकदी, मोबाइल सहित अन्य सामान लूट लिया और उसके चेहरे पर भारी पत्थर का वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने कमरों पर चले गए। उन्होंने साइबर सेल की मदद से पहले विशाल को गिरफ्तार किया जिसके बाद उसने पूछताछ में बताया कि उसके साथ आयुष भी था और दोनों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया तो आरोपियों ने कुबूल किया उन्होंने गिरोह बनाया हुआ जिसमें यूपी के एटा निवासी अशोक कुमार और गुरुग्राम के सूरत नगर निवासी महेश भी शामिल है। ये सभी मिलकर दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे जो कि रात के समय कंपनी से लौटते थे। उन्होंने गुरुग्राम के सेक्टर-9 में भी लूटपाट के इरादे से एक दंपति की भी हत्या की थी और बड़ी मात्रा में नकदी व जेवरात लूट ले गए थे। इसके बाद आरोपियों ने 26 जून को गुड़गांव के मन्नत ढाबा से लिफ्ट देकर एक व्यक्ति को लूट लिया था और उसका गला रेतकर फेंक कर दिया। आरोपियों ने समझा उसकी मौत हो गई लेकिन वह समय रहते लोगों द्वारा देख लिए जाने से उसकी जान बच गई। वहीं सेक्टर-10 में जुलाई में आईएमटी चौक से यात्री को लिफ्ट देकर कंपनी कर्मी की हत्या करके शव फेंक दिया था। आरोपियों के इस कबूलनामे के बाद इसकी जानकारी गुरुग्राम पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने अशोक व महेश को भी गिरफ्तार कर लिया है। बाईट : अमित भाटिया : डीएसपी रेवाड़ी. 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें