Rewari News : कोरोना वॉरियर्स का ये कैसा सम्मान, मुख्य अतिथि को करना पड़ा डेढ़ घन्टे इंतजार, आयोजकों ने नहीं कि पीने के अपनी की भी व्यवस्था

कोविड-19 महामारी की लड़ाई में जिन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रसाशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खुद को समाज के लिये समर्पित करके प्रसाशन के साथ मिलकर गरीब-परिवारों के लिये खाद्य सामग्री, मास्क, तेल, साबुन तक बंटवाने में सहयोग किया आज प्रसासन द्वारा उन्ही वॉलियंटर्स के सम्मान में कार्यक्रम करके उन्हें प्रशंशा पत्र भेट करने के लिये आमन्त्रित किया गया। कार्यक्रम का समय 11 बजे  निर्धारित किया गया था परन्तु एसडीएम 12 बजकर 30 मिनट पर कार्यक्रम में पहुंचे तब तक सभी सामाजिक कार्यकर्ता भूखे - प्यासे इंतजार करते रहे, जिन वॉलियंटर्स ने प्रशासन का सहयोग कोरोना काल मे किया आज उन्ही लोगो के लिये प्रशासन ने पानी तक का इंतजाम नही करवाया। मुख्य अतिथि ने झटपट सभी वॉलियंटर्स को प्रशस्ति पत्र दिए और चले गए। कार्यक्रम में यह भी देखने मे आया कि एक दो वॉलियंटर्स को मंच पर बेवजह महत्व दिया जा रहा था जो फोटो खिंचवाने में जरा भी नहीं चूके। सभी वॉलियंटर्स के साथ उस वॉलियंटर्स ने एसडीएम के साथ फोटों खिंचवाए। जिस से वॉलियंटर्स में खुसर-फुसर चलती रही। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उस वॉलियंटर्स के पास ऐसा क्या पद है या क्या कारण है जो उसे मंच पर बुलाया जाता है। प्रशस्ति पत्र देने के समय या उसके उपरांत वालंटियर के सम्मान में 2 शब्द तक नही बोले गए प्रशस्ति पत्र देते ही चलता कर दिया, जिस कारण काफी वालंटियर इस सम्मान समारोह से ना खुश दिखे

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें