Rewari News : रोड़वेज एस.सी. एम्प्लॉयज संघर्ष समिति हरियाणा की केंद्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया


ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी : रविवार को रोड़वेज एस.सी. एम्प्लॉयज संघर्ष समिति हरियाणा की केंद्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे केन्द्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों सहित डिपो प्रधान और डिपो सचिव ने भाग लिया। मीटिंग का विषय मौजूदा सरकार द्वारा रोस्टर को खत्म किया जाना और प्रमोशन में आरक्षण संबंधी हिदायतों का सरकार द्वारा ना पूरा किया जाना था। संगठन के सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार इस विषय पर दिये। मीटिंग की अध्यक्षता राज्य प्रधान बलवंत सिंह ने की। मीटिंग का संचालन राज्य महासचिव संदीप बौद्ध ने किया। बलवंत सिंह ने सभी पदोन्नत हुए निरक्षको को बधाई दी और इसके लिए माननीय निदेशक महोदय राज्य परिवहन हरियाणा का आभार प्रकट किया। निदेशक महोदय से 24 जुलाई को हुए बैठक में कहा गया कि आगे भी सभी पदोन्नति में अनुसूचित जाति कर्मचारियों के प्रतिनिधित्व का ध्यान रखा जाए। राज्य महासचिव संदीप बौद्ध ने अपने वक्तव्य में कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण और रोस्टर प्रणाली को खत्म किया जाना कर्मचारीयों के अधिकारों पर कुठाराघात है। जिसके लिये अनुसूचित जाति कर्मचारी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा और यह आंदोलन ऑल हरियाणा शेड्यूल कास्ट एम्पलाइज फेडरेशन के आह्वान पर होगा। इसके बाद पूर्व राज्य महासचिव मनोज चहल ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह प्रमोशन में रिजर्वेशन को जल्द से जल्द बहाल करें और बैकलॉग सहित सभी वर्गों में पदोन्नति देते हुए 17 जून 1995 से इसका लाभ दिया जाए। समिति के वरिष्ठ सदस्य और आल हरियाणा शेड्यूल कास्ट एम्पलाइज फेडरेशन के वरिष्ठ उप प्रधान भगत सिंह सांभरिया ने कहा कि सरकार द्वारा रोस्टर प्रणाली को निर्धारित करने वाली हिदायत को वापिस लेना सरकार की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने रोस्टर को बहाल करने की मांग की है साथ ही उन्होंने पाल गडरिया समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किये जाने का भी विरोध किया और कहा कि इससे अनुसूचित जाति में जातियां बढ़ गयी है लेकिन प्रतिनिधित्व 20 प्रतिशत ही है इसका हम विरोध करते हैं।उन्होंने प्रतिनिधित्व को बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने की मांग की है। कोरोना महामारी में सरकार द्वारा इस तरह के फैसले देना कर्मचारियों के साथ अन्याय है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए हरियाण के सभी अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारी एकजूट होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे और यह आंदोलन रोडवेज एस.सी.एंप्लाइज संघर्ष समिति ऑल हरियाणा शेड्यूल कास्ट एंप्लाइज फेडरेशन के साथ मिलकर करेगी। भविष्य में  होने वाले सभी आंदोलनो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी और फेडरेशन का जो भी आह्वान होगा उसको पूरी जिम्मेवारी और निष्ठा के साथ निभाया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व राज्य प्रधान प्रह्लाद सिंह, राज्य उपप्रधान मनोज इंदौरा, राज्य कार्यालय सचिव विजय,  वरिष्ठ उपप्रधान शेर सिंह, सिंह, कुलदीप सिंह ढिका राजपाल गरवा, करनाल डिपो प्रधान राजकुमार जंजो, संजय, करण सिंह नाहरवाल गजराज सिंह, श्योराम व संजय सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें