Rewari News : डीसी व एडीसी ने सैल्टर होम में बेहतरीन कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

रेवाड़ी जिला सचिवालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त यशेन्द्र सिंह व एडीसी राहुल हृुड्डï ने लॉकडाउन के दौरान सैल्टर होम में बेहतरीन सेवाएं देने वाली सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, स्कूल संचालकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। कोरोना काल के दौरान प्रवासी मजूदरों को खाना उपलब्ध करवाने, ठहरने आदि में सभी संस्थाओं ने जन सेवा की है, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। इसी कड़ी में आज सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया हैं।

इन को किया गया सम्मानित : 

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह द्वारा सैल्टर होम में बेहतरीन सेवाएं देने वाली रेवाड़ी की 21 व कोसली की 9 स्कूल संचालकों, संस्थाओं को सम्मानित किया गया जिसमें प्रिंसीपल राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय जाटूसाना, गुरूकुलम स्कूल, माता राजकौर, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय संगवाड़ी, राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर-18, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय धारूहेड़ा, मधुसुदन स्कूल रेवाड़ी, जैन ब्वाय व जैन गल्र्स स्कूल रेवाड़ी, सैनी सीनियर सकैण्डरी स्कूल रेवाड़ी, राजकी वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय कापड़ीवास, नव ज्योति स्कूल पीथड़ावास, राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा, राजकीय बहुतकनीकि संस्थान लिसाना, आईटीआई कुण्ड, रेडी टू हैल्प विजय सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र मित्तल, वंदना शर्मा, एएम टीम इंडिया, आई जीयू मीरपुर, विवेकानंद हैल्थ मिशन, पंचनंद स्मारक ट्रैस्ट कोसली, श्री श्याम सेवा मंडल कोसली, स्वाभिमान ट्रस्ट कोसली, बाबा मुक्तेश्वर पुरी मठ कमेटी कासली, प्रधान अनाज मंडी कोसली, श्री श्याम सेवा मंडल-2 कोसली,  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोसली व आरपीएस स्कूल कोसली शामिल रहीं।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें