Rewari News : सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने गांव राजियाकी में विकास कार्यो का उद्घाटन किया.

रेवाड़ी, 28 अगस्त। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा है कि हरियाणा की सहकारी चीनी मिलों में अब गुड और शक्कर का भी उत्पादन होगा। डॉ बनवारी लाल शुक्रवार को रेवाड़ी जिले के गांव राजियाकी में विकास कार्यो का उद्घाटन करने उपरांत यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पलवल, कैथल व महम की सहकारी चीनी मिलों में गुड व शक्कर का उत्पादन नए सीजन से शुरू किया जाएगा तथा इसके अच्छे परिणाम रहने पर अन्य सहकारी चीनी मिलों में भी इनका उत्पादन होगा। उन्होंने बताया शाहबाद के सहकारी चीनी प्लांट में शीघ्र ही एथोनॉल का उत्पादन करने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि हाल ही में हरियाणा सहकारी चीनी मिल प्रसंग द्वारा तैयार की गई रिफाईंड शुगर ब्रांड की छोटी पैकिंग भी बनाई गई है जो कि सहकारी मिल रोहतक में तैयार की जा रही है।

  डॉ बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के चंहुमुखी विकास के साथ-साथ बावल का भी समग्र विकास हुआ है और आगे भी बावल क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पानी की कमी को देखते हुए अब बावल विधानसभा क्षेत्र का ऐसा कोई गांव नहीं है, जिसको नहरी पेयजल योजना से न जोड़ा गया हो। 

  मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों का पालन करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाकर रखें तथा मुंह को मास्क से ढक़कर रखें ताकि हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकें।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें