Rewari News : भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव ने अपना पदभार ग्रहण किया


भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोमवार को दिल्ली रोड स्थित पार्टी कार्यालय में स्वागत पदग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नव नियुक्त भाजपा के जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव कोसली से रेवाड़ी पहुंचे यहाँ कार्यकर्ताओ द्वारा फूलमाला, पगड़ी और बुक्के भेंटकर नए नव नियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत और सम्मान किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को शामिल होना था लेकिन कोरोना महामारी के चलते वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए और उन्होंने कार्यक्रम को वर्चुअल सम्बोधित किया। कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने वर्चुअल सम्बोधित किया और नव नियुक्त जिलाध्यक्ष हुकमचंद को अपनी शुभकामनाये दी। कार्यक्रम में कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की जबकि वीर कुमार यादव बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। बीजेपी के इस स्वागत समारोह कार्यक्रम में इतने अधिक कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी पहुंचे कि जिलाध्यक्ष का स्वागत करते समय वे कोरोना वायरस महामारी से बचाव का मूलमंत्र सोसल डिस्टेंस ही भूल गए। सम्मान इस मौके पर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा संगठन है जिसमे हर छोटे से लेकर बड़े सभी कार्यकर्ताओ का सम्मान होता है। संगठन ने इस बार हुकमचंद को बीजेपी के जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है हम उम्मीद करते है कि हुकमचंद संगठन में सभी को साथ लेकर चलेंगे और पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने हुकमचंद को जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाकर पद ग्रहण करवाया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा में सभी कार्यकर्ताओ का सम्मान है नया संगठन बनाने में पुराने और नए सभी कार्यकर्ताओ का ध्यान रखा जायेगा। पार्टी में किसी भी कार्यकर्त्ता में मतभेद और मनभेद नहीं है सभी को साथ लेकर चलने की निति और बेहतर तालमेल के साथ काम किया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ने अपने भाषण की शुरुआत पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय योगेंद्र पालीवाल को श्रद्धांजलि अर्पित कर की इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय पालीवाल जी की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखवाया  इस मौके पर बीजेपी पदाधिकारी सतीश खोला, दीपक मंगला, डॉ हरीश कुमार, वंदना पोपली, नवीन पोपली, अमित यादव, रामपाल यादव, कुमारी गीता, हेमलता तंवर, अशोक मुद्गिल, राजीव अग्रवाल, बलराम सरपंच चिल्हड़, परमिंद्र ढउल, चित्रगुप्त, हीरा सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।     

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें