Pathargama News: अंचलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया



निरीक्षण करते हुए
ग्राम समाचार, पथरगामाः- अंचलाधिकारी राजू कमल ने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु सोनारचक के सरकारी राशन दुकानदार भोला भगत के दुकान की जांच की।जांच के क्रम में भंडार पंजी, उठाव पंजी एवं वितरण पंजी का निरीक्षण किया गया।जांच के उपरांत बगलगिर तेतरिया टिकर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर उसकी भी जांच की।जांच के दौरान यहां भी उपस्थिति पंजी, आवंटन पंजी एवं वितरण पंजी की गहन निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।गांव में एक जगह सड़क पर कीचड़ पसरा हुआ था जिसे देखकर अंचला अधिकारी ने कीचड़ पसारे सड़क के अगल-बगल रहने वालों को 2 दिन के अंदर कीचड़ साफ कराने का निर्देश दिया ताकि गंदगी से निजात पाकर विभिन्न रोगों को फैलने से रोका जा सके।वहीं उसी गांव में एक चापाकल को अतिक्रमित करने का मामला सामने आया।अंचलाधिकारी ने अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश निर्गत किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रभारी अंचल आपूर्ति पदाधिकारी आशुतोष अंबष्ट मौजूद थे।

  -: अमन राज, पथरगामा :-

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें