 |
घायल कौशल्या देवी |
 |
कौशल्या देवी की रोती हुई बच्ची |
ग्राम समाचार, पथरगामाः- सोमवार को पथरगामा-महागामा मुख्य पथ पर चौबे बगीचा के समीप पथरगामा की तरफ आ रही महिला अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से गिर गई जिससे वह घायल हो गई।स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा लाया गया जहां डॉक्टर गोपाल यादव के द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया। घायल कौशल्या देवी के सर में गंभीर चोट आई है।अचेतावास्था में कौशल्या देवी के नाक और कान से खून का रिसाव के साथ-साथ वोमिटिंग भी हो रहा था।मिली जानकारी के अनुसार गोढीया महागामा निवासी 26 वर्षीय कौशल्या देवी अपने दो बच्चों को साथ लेकर अपने भाई बाल्मीकि पंडित के मोटरसाइकिल पर बैठकर रक्षाबंधन का पर्व मनाने अपने मायके पथरगामा के सिमरिया पथरिया आ रही थी परंतु विधाता को कुछ और मंजूर था।चलती मोटरसाइकिल में बच्चे के सो जाने के कारण अनियंत्रित हो जाने से कौशल्या देवी अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से गिर पड़ी जिसके चलते भाई को राखी बांधने जा रही कौशल्या देवी को अस्पताल जाना पड़ गया।दुर्घटना हो जाने के कारण रक्षाबंधन का पर्व मातम में बदल गया।
-: अमन राज, पथरगामा :-
Editor -
भुपेन्द्र कुमार चौबे
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें