Pathargama News: राजाभिठा थाना क्षेत्र के केड़ो बाजार में हुई मारपीट में 10 पर मामला दर्ज



ग्राम समाचार, पथरगामाः- गत 1 अगस्त को राजाभिठा थाना क्षेत्र के केड़ों बाजार में हुई मारपीट को लेकर केडो बाजार के दुकानदार 45 वर्षीय कार्तिक सेन के फर्द बयान पर राजा भीठा थाना में कुशबिल्ला के कासिम अंसारी, सलाम अंसारी, मन्नान अंसारी, मो० शमशाद अंसारी, मो० सत्तार मंजूरी, मो० फरहान आलम, मो० कयूम, मो० टाइगर, मो० सजाम मंसूरी, मो० नौशाद मो० आबुल अंसारी पर कांड संख्या 17/2020 भादवि की धारा 147,149,341,342,323,307,354 (ए)  379,504,506,452 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।अवर निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह को अनुसंधानकर्ता बनाया गया है।कार्तिक सेन ने आरोप लगाया है कि गत 1 अगस्त की रात्रि 8:00 बजे के आसपास उपरोक्त आरोपी आल्टो पर सवार होकर केड़ो बाजार के सरकारी शराब दुकान पहुंच कर किसी बात पर उत्तेजित होकर सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ते हुए सेल्समैन के साथ मारपीट की।वहां मारपीट करने के बाद सभी आरोपी कार्तिक सेन के घर में घुस गए और दुकान में रखे हुए सारा सामान को तहस-नहस करने लगे।महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया तथा गलत नियत से उसका ब्लाउज भी फाड़ दिया गया।बीच-बचाव करने आए कार्तिक सेन को मारपीट कर जमीन पर गिरा दिया गया।बीच-बचाव करने आए पास पड़ोस के नव कुमार चन और प्रफुल्ल दत्ता को भी मारपीट लगी है।मारपीट के दौरान आरोपियों ने गांव फोन कर गांव वाले को बुला लिया जिसके चलते भय और अफरा-तफरी का माहौल हो गया।बाद में थाना पुलिस पहुंचने पर लोगों ने घर से बाहर कदम रखें।घटना के बाबत थाना प्रभारी उमेश कुमार मोदी ने कहा कि आरोपियों को किसी की कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
 -: अमन राज, पथरगामा :-
Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें