Pathargama News: सिंह नक्षत्र के रविवार व्रत पर सुंदरनदी में उमड़ी व्रतियों की भीड़



ग्राम समाचार, पथरगामाः- भाद्रपद मास के सिंह नक्षत्र के प्रथम रविवार को रविवार व्रत के लिए स्नान ध्यान पूजा अर्चना करने हेतु स्थानीय के अलावे दूरदराज से आई व्रती महिलाओं से सुंदर नदी पट गया।स्नान के उपरांत पान, सुपारी, फल, मिठाई, दूध, सिंदूर और दीप, धूप के साथ सूर्यदेव भगवान की पूजा अर्चना कर रही व्रती महिला अनीता देवी, पूनम देवी, सुषमा देवी, काजल देवी, फागू देवी, उषा देवी, नीलम देवी आदि ने बताया कि आज के दिन सूर्य देव की पूजा आराधना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।बताया कि अनेकों महिलाएं आज के दिन उपवास कर फलाहार पर रहती है।स्नान के उपरांत नदी घाट पर ही व्रती महिलाएं अपने सामर्थ्य के अनुसार दूध और चावल से खीर बनाती है और उसका ही भोग सूर्य देव को लगाया जाता है।जो महिलाएं उपवास नहीं करती है वह नदी से लौटकर घर पर अच्छा-अच्छा पकवान बनाकर सपरिवार एक साथ खातीं हैं।लोगों की ऐसी मान्यता है कि सुंदर नदी आगे जाकर गंगा से मिलती है, इसीलिए सुंदर नदी को छोटी गंगा भी कहा जाता है।इसके इसी महत्ता के चलते दूसरे जिले से भी महिलाएं आकर यहां व्रत करती है।स्नान, ध्यान, पूजा, पाठ का कार्यक्रम पूरा दिन चलते रहता है।मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष भाद्रपद मास के सिंह नक्षत्र का पहला रविवार को यह पर्व मनाया जाता है।

      -:अमन राज, पथरगामा:-

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें