Pakur News: मिस्फिका हसन ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

ग्राम समाचार, पाकुड़। भाजपा पाकुड़ ज़िलाध्यक्ष बलराम दुबे के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुश्री मिस्फिका हसन ने झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला।कोविड-19 महामारी के दौरान केन्द्र सरकार ने कई जनकल्याण कारी योजनायें दी हैं लेकिन क्षुद्र राजनीति के वश में आकर राज्य सरकार उन योजनाओं को पूर्ण और सही रूप में धरातल पर नहीं उतार रही हैं।प्रवासी मज़दूरों के संबंध में राज्य सरकार ने बड़ी बड़ी बातें की थीं लेकिन आज अधिकांश प्रवासी मज़दूर और राज्य की गरीब जनता को ना तो रोज़गार ही मिला है और ना ही सही ढंग से राशन मिल रहा है।जनता त्राहिमाम कर रही है और राज्य सरकार कुंभकर्णी नींद से जागने का नाम नहीं ले रही है। सुश्री हसन ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, किसान सम्मान योजना जैसी योजनाओं के लिये भाजपा कार्यकर्ता माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार प्रकट करते हैं और उनका साधुवाद करते हैं। आत्म निर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिये देश के किसानों का सुखी सम्पन्न स्वावलंबी होना आवश्यक है।माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किसानों की आय को 2022 तक दोगुनी करने और कृषि क्षेत्र में गाँव स्तर तक बुनियादी सुबिधाओं के विकास पर तेजी लाते हुए प्रधानमंत्री द्वारा आज 1लाख करोड़ के कृषि विकास फण्ड जारी करने तथा 8.5 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की छठी क़िस्त के रुप मे 2000 रुपये की राशि प्रति किसान भेजने का स्वागत करते हुए झारखंड के किसानों की ओर से आभार प्रकट किया।  बलभद्र जयंती के अवसर पर  इस मद में 17 हजार करोड़ रुपए भेजकर प्रधानमंत्री जी ने देश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। किसानों के उपज का सही मूल्य तभी प्राप्त होगा जब ग्रामीण क्षेत्र में कृषि से संबंधित बुनियादी सुविधाएं विकसित होंगी।फसलों का भंडारण एवम संरक्षण ठीक हो। इस दिशा में 1लाख करोड़ का कृषि विकास फण्ड क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा।सस्ते दर पर कोल्ड स्टोरेज, आदि के निर्माण के लिये ऋण सुलभ किया जा रहा है। राज्य सरकार को राजनीति से उपर उठकर जनता के हित में कार्य करना चाहिए और केंद् सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना चाहिए।

ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़



Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें