Pakur News: हरित ग्राम योजना के तहत डीसी - डीडीसी ने किया पौधरोपण

ग्राम समाचार, पाकुड़। सोमवार को मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पुराना समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण का शुभारंभ नारियल फोड़कर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने सोमवार को पुराने डीसी आफिस/अधिकारी आवासीय परिसर में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत फलदार पौधों का पौधारोपण किया। मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि योजना के तहत पुरे जिले में पौधरोपण कार्य किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा रोजगार मुहैया कराने के लिए पिछले दिनों कई योजनाओं की शुरुआत की गई थी। उन्होंने बताया कि  पौधारोपण के करीब तीन साल बाद प्रत्येक परिवार को 50 हजार रुपये की वार्षिक आमदनी होगी  साथ ही फलों की उत्पादकता बढ़ने की स्थिति में फलों को प्रसंस्करण व उसके बाजार उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी। इस योजना के तहत पूरे जिले में  513  एकड़ में पौधारोपण के साथ 89,158 पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे कुल 568 लाभुक लाभान्वित होंगे। मौके पर डीआरडीए निर्देशक राधेश्याम प्रसाद, जिला स्थापना उप समाहर्ता राजीव रंजन, कार्यपालक दंडाधिकारी लक्ष्मीनारायण किशोर   कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार,दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी शफीक आलम, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी ऋषि राज, शहरकोल मुखिया व अन्य उपस्थित थे



Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें