Pakur News: नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने ली सफाई कार्य का जायजा

ग्राम समाचार, पाकुड़। स्वतंत्रता दिवस को ले मुख्य कार्यक्रम स्थल रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम की साफ – सफाई का कार्य अपने अंतिम चरण पर है। मंगलवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर ने स्टेडियम में चल रहे सफाई अभियान का जायजा लिया। उन्होंने स्टेडियम परिसर की पूरी साफ – सफाई अच्छी तरह से करने को कहा। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतने का कर्मियों को निर्देश दिया। स्टेडियम में बैठने के लिए बनाई गई सीढ़ियों का भी अच्छी तरह से साफ – सफाई, मैदान में उपजे जंगल – झाड़ी को काटने को कहा। कहा कि साफ –सफाई के कार्य को बुधवार तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया। ताकि आगे के कार्य को ससमय निष्पादित किया जा सके। सीमित लोग ही मुख्य समारोह स्थल पर होंगे शामिल कोराना वायरस (कोविड - 19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीमित लोग ही शामिल होंगे। इसके लिए पिछले दिनों उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया। रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम स्थित मुख्य समारोह स्थल में शामिल होने वाले सभी लोगों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना होगा। इस समारोह से स्कूली बच्चों को इस बार अलग रखा गया है। परेड में केवल तीन प्लाटून जिला पुलिस बल, होम गार्ड एवं जैप के जवान शामिल होंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए प्रशासन जुट गया है।



Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें