Pakur News: प्रदेश प्रवक्ता सुश्री मिस्फिका हसन ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया

ग्राम समाचार, पाकुड़। कोरोना महामारी की रोकथाम एवं इलाज में राज्य सरकार की विफलता पर प्रदेश प्रवक्ता सुश्री मिस्फिका हसन ने पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया ।मुख्य रूप से सुश्री हसन ने पीपीई किट, मास्क, दवा, वेंटिलेटर इत्यादि की ख़रीद में गड़बड़ी और धाँधली के संबंध में बताया। क्वारिंटाइन केंद्र, आइसोले़न केंद्र और कोविड उपचार केंद्रों में  कुव्यवस्था किसी से छिपी नहीं है।इन केंद्रों में मरीज़ों के खान पान में भी धाँधली की जा रही है।जाँच की गति बहुत मंथर है और हज़ारों की संख्या में जाँच रिपोर्ट लंबित पड़ी  है।स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव के बीच तनातनी जगज़ाहिर है जिसका प्रभाव कोरोना मैनेजमेंट पर पड़ रहा है।कोरोना मरीज़ की जिस बेड पर मृत्यु होती है उसी बेड को बिना सैनिटाइज किये, बिना चादर बदले ही दूसरे मरीज़ को भर्ती कर उसे भी कोरोना संक्रमित कर दिया गया।समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण गढ़वा में एक 85 वर्षीय मरीज़ की मौत हो गई।120 डॉक्टरों के पीजी परिणाम आने के बाद भी नियुक्ति में विलंब किया गया।इचाक में गर्भ के बच्चे को मरा बताकर गर्भपात करवा दिया गया जिससे नवजात की मौत हो गई।चान्हो में करंट लगे व्यक्ति को मरा बता कर रिम्स में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया जबकि उसकी साँसें चल रही थी।बरियातू के मनोहर तिर्की को लेने आई एंबुलेंस बिना मेडिकल किट के पहुँची जिस कारण मरीज़ को नहीं ले ज़ाया सका और उसकी मौत हो गई ।राँची के क्वारिंटिन सेंटर में तीन तबलीगी महिलायें आख़िर गर्भवती कैसे हो गई।राज्य में पिछले दिनों में कोरोना मरीज़ों की रिकवरी रेट में गिरावट आई है और नये मरीज़ों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। कुल मिलाकर झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है।सरकार बुरी तरह विफल रही है।इस प्रेस वार्ता में भाजपा की प्रदेश मंत्री  श्रीमती शर्मिला रजक,भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री बलराम दुबे, भाजपा के पूर्व विधायक वेणी प्रसाद  गुप्ता ,लिट्टीपाड़ा के पूर्व प्रत्याशी सह अनुसुचित जनजाति मोर्चा के संथाल परगना के सह प्रभारी दानियाल किस्कु जी ,भाजपा नेत्री श्रीमति मीरा प्रवीण सिंह जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़

Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें