Pakur News: महेशपुर तेजस्वनी परियोजना के तहत पोषण वाटिका उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।


ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को तेजस्वनी परियोजना के तहत पोषण वाटिका उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में तेजस्वनी परियोजना के प्रखंड समन्यवक, क्षेत्र समन्यवयक एवं क्लस्टर समन्यवक व महिला पर्यवेक्षिका ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में पोषण वाटिका से संबंधित सही पोषण देश रौशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। इस मौके पर जेएसएलपीएस के ब्लॉक कनभरजेंस कोडिनेटर प्रशिक्षक इमरान हाशमी ने तेजस्विनी परियोजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तेजस्विनी योजना सिर्फ एक परियोजना नहीं अपितु एक मिशन है जो उन्हें नई जिंदगी प्रदान करेगा। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, आर्थिक स्थिति व पोषण के संबंध में जानकारी दिया। उन्होंने प्रखंड समन्यवक, क्षेत्र समन्यवयक एवं क्लस्टर समन्यवक को प्रशिक्षण देते हुए पोषण वाटिका में साग, सब्जी उगाने के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने सभी को महिला के खून की कमी को दूर करने के लिए सात तरह के सब्जी उपजाव के बारे में जानकारी दिया गया। जिसमें बीट, टमाटर, गाजर, सकरकंद, साग, नींबू, सजना साग लगाने का प्रशिक्षण दिया गया। उसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर गांवों में जाकर महिलाओं व किशोरियों को प्रशिक्षण देकर जागरूक करेंगी। मौके पर प्रशिक्षक इमरान हाशमी के अलावे, जिला समाज कल्याण कार्यालय पाकुड़ के कार्यक्रम अधिकारी चांद अकरम, बिटीटी अरशद अली सहित सभी महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें