Pakur News: हिरणपुर झोपड़ी में शॉट सर्किट होने से सामानों के साथ दो गाय व एक बछड़ा बुरी तरह घायल
ग्राम समाचार, पाकुड़। हिरणपुर थाना क्षेत्र के बागशिशा गाँव के दिलीप गोराई के घर मे सोमवार देर रात शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। घर मे रखे हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। स्थानीय लोगो को सूचनना मिलते ही लोगो ने घर मे पानी डालकर आग को काबू में लाया गया। इस आग लगी से घर मे रखे तीन मवेशी आग से बुरी तरह झुलस गए। देर रात गाँव के दिलीप गोराई के घर निकट स्थित फुस के झोपड़ी से अचानक आग की लपटें निकलने लगी। इसी बीच निकट के घरों के लोगो द्वारा पानी डालकर आग को काबू में करने का काफी प्रयास किया। इसी बीच झोपड़ी में रखे गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट हो गया। कुछ देर के बाद लोगो ने पानी की बौछार कर आग को काबू में पाया गया। इस आग लगी से झोपड़ी में रहे सामानों के साथ साथ दो गाय व एक बछड़ा बुरी तरह झुलस गया। आग लगने की कारणों का पता नही चल पाया है। घटना की सूचना स्थानीय थाना को मिलते ही एसआई शैलेन्द्र कुमार नायक ने रात को ही घटना स्थल में पहुँचकर आवश्यक जांच किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें