Pakur News: गणेश उत्सव के अंतिम दिन विघ्नहर्ता गणपति की पूजा अर्चना एवं हवन की गई

ग्राम समाचार, पाकुड़। वैश्विक महामारी कोरोना के बीच सार्वजनिक गणेश पूजा समिति,रेलवे मैदान पाकुड़ के द्वारा गणपति पूजनोत्सव के अंतिम दिन यज्ञ हवन का आयोजन किया गया पूजा के पुरोहित सजल चटर्जी  एवं पार्थो राय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भक्तिमय माहौल में विधि-विधान से  पूजन अर्चन कर हवन के उपरांत आरती की गई।कोरोना महामारी के बावजूद भक्तों में उत्साह था,पूजा स्थल भीड़ कम देखी गई।सभी ने सामाजिक दूरी का पालन किया साथ ही समिति की ओर से कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं को सेनेटायज  कराया गया एवं माक्स का भी वितरण किया गया आज पूजा के अंतिम दिवस पर संध्या में महाआरती का आयोजन किया गया,आरती में सामाजिक दूरी का पालन भी श्रद्धालुओं ने किया।उसके उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया। कल संध्या 5 बजे 22 वें गणपति पूजनोत्सव का विधिवत समापन बाबा गणेश को विदाई देकर किया जाएगा। प्रतिमा का विसर्जन पाकुड़ नगर के बागती पाड़ा स्थित मनसा मंदिर पोखर में किया जाएगा। कार्यक्रम में हिसाबी राय,विमल कुमार तिवारी,नंदन सिंह,तनमय पोद्दार लाल्टू भौमिक,अविनाश पंडित,मोनी कुमार सिंह,अमित कुमार मंडल,संजय कुमार मंडल,पंकज कुमार,अनिकेत गोस्वामी,गोपाल कुमार ,बिट्टू राय,मुन्ना रविदास,किशोर प्रसाद,भक्ति पूजन प्रसाद,अभिषेक शाह,विकी कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।


ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें