Pakur News: नगर परिषद कार्यालय सभागार में नगर परिषद बोर्ड की बैठक आहूत की गई।

ग्राम समाचार, पाकुड़। सोमवार को 12:00 बजे दोपहर में नगर परिषद कार्यालय सभागार पाकुड़ में नगर परिषद  बोर्ड की बैठक आहूत की गई।  बोर्ड की बैठक प्रारंभ होते ही अध्यक्ष महोदया द्वारा पूर्व में हुई बोर्ड बैठक की संपुष्टि के नाम पर अनावश्यक रूप से कार्यपालक पदाधिकारी के ऊपर कथिक समर्थक पार्षदों के बल पर  दबाव बनाने का अनैतिक कार्य की गई तथा हम पाषर्दों के द्वारा बैठक के एजेंडा के तहत चर्चा  करने की मांग को अनसुना करते रहने के कारण वाध्य होकर हम पार्षद गण 1:30 बजे आज  की बैठक का बहिष्कार किया  ज्ञात हो कि पिछले बोर्ड की_ बैठक दिनांक 22/7/2020 अवैध तरीके से नियम के विरूद्ध विविन्न प्रस्तावों को पारित किया गया था! जो बोर्ड बैठक की नियमावली का उलंघन है इसकी चर्चा करने पर अध्यक्ष  महोदया का कहना है हम बहुमत से  जो पारित करेगे वहीं नियम मान्य होगा ,तथा बोर्ड  बैठक में नीतिगत प्रस्ताव पारित ना कर अध्यक्ष द्वारा आदेश दिया जाता है

पार्षदगण


(1)पूनम देवी वार्ड नं 12

(2)सीमा सोनी भगत वार्ड नं 5

(3)रूपाली सरकार वार्ड नं 4

(4) मोनिता कुमारी वार्ड नं 11

(5)खुर्शीद आलम वार्ड नं 21

(6)असलम अंसारी वार्ड नं 13


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें