Pakur News: हिरणपुर स्थानीय विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने पौधा रोपो पानी रोको अभियान का शुभारंभ किया।

ग्राम समाचार, पाकुड़। हिरणपुर प्रखण्ड क्षेत्र के डगापाड़ा  पंचायत में सोमवार को  स्थानीय विधायक दिनेश विलियम मराण्डी  मनरेगा कर तहत पौधा रोपो पानी रोको अभियान का शुभारंभ फीता काटकर किया। विधायक ने बिरसा हरित ग्राम योजना की शुरुआत बागवानी को लेकर जमीन का चयनित कर आम का पेड़ और इत्यादि पौधा  लगाकर किया ।जहाडांगापाड़ा में राम सेन व अब्बास अंसारी के  जमीन में पौधा लगाया। आम जनता को सम्बोधित करते हुए विधायक कहा कि जल ,जंगल, ओर  जमीन ,को अगर बचाना हो तो पौधा लगाने जरूरी है ताकि जल,जंगल,ओर जमीन के साथ पानी की सुरक्षा हो सके  वृक्षरोपण कर हम पर्यावरण संतुलन कायम रख सकते है। हेमन्त की सरकार लोगो को वृक्षारोपण के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करा रही है। इस योजना की लाभ सभी को लेना आवश्यक है। साथ ही कहा कि यह स्कीम  पांच वर्षों की है। पौधो के संरक्षण  और पेड़ो संवर्धन पर फोकस किया गया है।विधायक ने कोरोना संक्रमण को लेकर लोगो को अपील करते हुए कहा कि घर से वेवजह ना निकले मास्क लगाकर ही सफर करे। इस मौके पर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी , जेएसएलपीएस के बीपीएम उज्जवल रविदास,  मुखिया शर्मिला हेम्ब्रम, जेइ लालू रविदास उप मुखिया पवन रविदास आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें