Pakur News: महेशपुर डीसी एवं एसपी ने सोनारपाड़ा गांव के समीप बनाएं गए चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।

ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर डीसी कुलदीप चौधरी एवं पुलिस कप्तान मणिलाल मंडल ने सोमवार को महेशपुर प्रखंड के सोनारपाड़ा गांव के समीप अंतरराज्य सीमा पर बनाएं गए चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। मौके पर अन्य अधिकारी तथा चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस अधिकारी, चौकीदार तथा स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित पाए गए। डीसी कुलदीप चौधरी ने सभी रजिस्टर का बारी-बारी से निरीक्षण किया। तथा चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों को वाहन जांच तथा थर्मल स्क्रीनिंग की जानकारी पंजी में दर्ज करने का निर्देश दिया। चेक पोस्ट का निरीक्षण करने के बाद डीसी, एसपी प्रखंड कार्यालय महेशपुर पहुंचे जहां बीडीओ एवं सीओ के साथ बैठक कर डीसी ने बीडीओ से प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। बैठक के बाद डीसी कुलदीप चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि अंतरराज्य सीमा पर बनी चेक पोस्ट में निरीक्षण में सभी उपस्थित पाए गए चेक पोस्ट पर वाहन एवं लोगों की जांच की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग का तीन शिफ्ट में डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। डीसी ने बताया कि चेक पोस्ट पर निरीक्षण में सुबह से अब तक 80 गाड़ियों की जांच पंजी में दर्ज की गई है। साथ ही बीडीओ एवं सीओ को डीसी ने निर्देश दिया है कि चेक पोस्ट का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे। डीसी ने बताया कि सीओ बीडीओ एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि वैसे लोग जो बाहर से आ रहे हैं और उनका निबंधन हो रहा है। वे लोग होम क्वारेंटाइन का पालन कराना सुनिश्चित करें।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें