Pakur News: महेशपुर थाना में दो लोगों द्वारा मिलकर पति पत्नी के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करने का मामला दर्ज

ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवरामपुर गांव में दो लोगों द्वारा मिलकर पति पत्नी के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना विगत 31 जुलाई के रात लगभग 8 बजे की है। घटना को लेकर वादी परमेश्वर हेम्ब्रम 58 वर्ष शिवरामपुर गांव निवासी ने थाने में दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि विगत 31 जुलाई को रात के लगभग 8 बजे शिवरामपुर गांव निवासी बाबूजी हेम्ब्रम तथा सुरुजमुनि टुडू ने वादी तथा उसकी पत्नी को लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से जान मारने की नीयत से लहू लुहान कर दिया। रात के वक्त वादी गांव में ही उपचार कराकर घर मे रात बिताया दूसरे दिन सुबह महेशपुर थाने में आकर घटना के बावत जानकारी दी। महेशपुर थाने से उसे सरकारी अस्पताल भेजा गया। आवेदन में वादी ने उल्लेख किया है कि घटना वाली रात पड़ोस के बाबूजी हेम्ब्रम के घर में हल्ला हंगामा हो रहा था। पता लगाने पर मालूम हुआ कि वादी की पतोहू सुंदरी टुडू को उधार दिए पैसा वापस नहीं देने को लेकर गाली गलौज एवं धमकाया जा रहा था जबकि वर्षो पहले उनलोगों को वादी के भतीजा ने पैसा दे रखा था। उसी बीच वादी बीच बचाव के लिए वहां पहुँचा तो उसे लाठी डंडा एवं लोहे के रॉड से मारकर लहू लुहान कर दिया। उपरोक्त दोनों आरोपियों ने वादी की पत्नी मलोती मुर्मू के साथ भी अभद्र गाली गलौज और बुरी तरह से मारपीट किया। घटना को लेकर अंजाम देने के लिए आरोपी बाबूजी हेम्ब्रम पूर्व से ही सुनियोजित किया हुआ था। सिर्फ मौके की तलाश कर रहा था। घटना में चोट लगने के बाद इलाज कराने में समय लगा। जिस वजह से आवेदन देने में विलंब लगा। वादी ने घटना की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। वादी परमेश्वर हेम्ब्रम के आवेदन के आधार पर महेशपुर थाने में नामजद आरोपी बाबूजी हेम्ब्रम तथा सुरुजमुनि टुडू के खिलाफ भादवि की धारा 323, 325,  504, 34 के तहत थाना कांड संख्या 126/20 दिनांक 6/8/20 दर्ज किया गया है। पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुटी हुई है।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर



Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें