Pakur News: जिला पर्यावरण समिति का उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने की बैठक

ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को जिला पर्यावरण समिति की बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल, जिल वन पदाधिकारी विनयकांत मिश्र समेत अन्य उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय हरित अभिकरण द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन हेतु प्रभावी प्रदूषण नियन्त्रण एवं पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से समस्त प्रशासनिक स्तरों एवं संबंधित विभागों के स्तर समस्त पर्यावरणीय विषयों एवं प्रदूषण से संबंधित बिन्दुओं पर समग्र रूप से अनुश्रवण हेतु जिला पर्यावरण समिति का गठन किया गया है। उन्होंने जिला सूचना पदाधिकारी ऋषि राज को निर्देश दिया कि सभी विभाग से जो डाटा उपलब्ध कराया गया है  उसे वेबसाइट पर अपलोड करें   ताकि सुझाव प्राप्त किया जा सके  जिन विभागों का डाटा अपडेट नहीं वह अविलंब डाटा विभाग को अुपलब्ध कराएं। उपायुक्त ने कड़े निर्देश दिये कि डाटा अपलोड किये जाने में कोई लापरवाही न की जाये तथा उन्होंने प्रगति से अवगत कराने का भी निर्देश दिया। मौके पर जिला खनन पदाधिकारी उत्तम विश्वास, नगर पालिका के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर, प्रदूषण विभाग के पदाधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें