Pakur News: स्क्रीनिंग कार्य का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने लिया जायजा

ग्राम समाचार, पाकुड़। आगामी कुछ माह में पड़ोसी राज्य बिहार में विधानसभा चुनाव होना है।  जिसको लेकर चुनाव आयोग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में जिले में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किए गए वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपैट) मशीनों को बिहार भेजा जाना है। ऐसा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया जा रहा है।  जिले से कुल 1,357 वीवीपैट मशीन बिहार राज्य के बांका और गया जिले में भेजा जाएगा  इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समाहरणालय के निचले तल्ले स्थित वीवीपैट वेयर हाउस का ताला खोला गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी साथ उपायुक्त कुलदीप चौधरी, निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह , जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार आदि ने वेयर हाउस का जायजा लिया। इस दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार ने उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को बताया कि  पड़ोसी राज्य बिहार के बांका जिले में 502 वीवीपैट एवं गया जिले में 855 वीवीपैट भेजे जाने हैं। इसको लेकर स्क्रीनिंग का कार्य किया जाएगा। शुक्रवार को बांका एवं शनिवार को गया के लिए सुरक्षित वाहन से वीवीपैट को रवाना किया जाएगा। संबंधित जिलों से इसके लिए व्यवस्था की जाएगी। बाद में, उपायुक्त ने स्क्रीनिंग कार्य का भी जायजा लिया और संबंधिततों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। मौके पर झामुमो के जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल, कांग्रेस के गुलाम अहमद, भाजपा के जिला अध्यक्ष बलराम दुबे, सीपीएम नादेर शेख आदि उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें