ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
Pakur News: पाकुड़िया पारा शिक्षक प्रदीप सोरेन एवं मनका मरांडी के संयुक्त नेतृत्व में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया
ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया रविवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोलकट्टा में पारा शिक्षक प्रदीप सोरेन एवं मनका मरांडी के संयुक्त नेतृत्व में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए समाजिक दूरी का ध्यान रखा गया। सर्वप्रथम उपस्थित सभी व्यतियों के द्वारा बारी बारी से अमर शहीद सिदो-कान्हू मुर्मू के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष श्री बबलू गोस्वामी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदीप सोरेन ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के पीछे अनेकों कारण है।हमें जल जंगल और जमीन की सुरक्षा के लिए स्कल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री गोस्वामी ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 1982 से संयुक्त राष्ट्र संघ ने सर्वप्रथम मनाया। श्री गोस्वामी ने आगे कहा कि आज हमें समाज की बुराइयों एवं कुप्रथा से बचने और बचाने का स्कल्प लेना चाहिए। विश्व के लगभग 26 देशों में आज के दिन विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमें आदिवासी समाज के उत्थान के लिए हर सम्भव प्रयास करना चाहिए।आज भी हमारे समाज में कुप्रथाएं एवं समाज को दबाने के लिए देश के कोशिश किया जा रहा है। हमें इन बुराइयों को जड़ से उखाड़ कर फेंक देना चाहिए। कार्यक्रम को मनका मरांडी एवं सोने बास्की ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में नथानिएल टुडू,जगरनाथ हेम्ब्रम, प्रेमचंद हांसदा,बबलू किस्कु,परमेश्वर मुर्मू,दिलीप टुडू,श्यामलाल ,शिबु हेम्ब्रम आदि दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें