Pakur News: महेशपुर सीएचसी में सभी स्वास्थ्य अनुबंध कर्मचारी सांकेतिक हड़ताल में चले गए।

ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर झारखंड राज्य अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ और झारखंड राज्य एनआरएचएम, एएनएम, जीएनएम संघ के संयुक्त बैनर तले मंगलवार को सीएचसी महेशपुर के सभी स्वास्थ्य अनुबंध कर्मचारी सांकेतिक हड़ताल में चले गए है। इससे अनुबंध स्वास्थ्य कर्मी लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एएनएम, जीएनएम के सांकेतिक हड़ताल में रहने पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गई है। स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी बहुप्रतीक्षित मांग राज्य के पारा मेडिकल कर्मियों की एकमुश्त सीधा समायोजन 2014 की तर्ज पर और इस कोरोना वायरस के आपदा में चिकित्सा जगत के क्षेत्र में पहली पंक्ति में खड़े सभी अनुबंध कर्मी को हरियाणा, राजस्थान और पंजाब की तर्ज पर मानदेय व प्रोत्साहन राशि की मांग कर रहे है। लैब टेक्नीशियन आनंद राज आर्य ने बताया कि कोरोना काल मे एएनएम-जीएनएम सहित सभी अनुबंध स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना घर से बाहर निकलकर कोरोना संक्रमित मरीजों के सीधे संपर्क में रहकर लोगों को सेवा दे रहे हैं। 24 घंटे सेवा देने के बावजूद कर्मियों को किसी तरह का अलग से प्रोत्साहन राशि नहीं दी जा रही है। कर्मियों के मृत्यु के पश्चात भी किसी तरह का कोई मुआवजा राशि का भुगतान नहीं दिया जाता है। उन्होंने कोरोनाकाल के दौरान सभी अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहन के रूप में अतिरिक्त राशि का भुगतान करते हुए सभी कर्मियों की सेवा स्थाई कराने की मांग को लेकर एक दिनी सांकेतिक हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। इस हड़ताल में राजेश रंजन, शौकत अली, रूंपा प्रमाणिक, मोहम्मद गुलाम गौस, सुभाषिनी मुर्मू, मेरी बास्की, शांति मुर्मू, संगीता टोप्पो समेत अन्य कर्मी शामिल है।

ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें