Pakur News: अमड़ापाड़ा छत से गिरकर एक महिला गम्भीर रूप से घायल रेफर
ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा शनिवार 15 अगस्त को थाना क्षेत्र में छत से गिरकर एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। आननफानन में उसे अमड़ापाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार हाई स्कूल रोड के मुखिया टोला की रहने वाली सुभद्रा देवी(55) घर की छत पर किसी काम से गई थी। पैर फिसलने के कारण वो सीधे नीचे आ गिरी और चोट लगने के कारण सिर से खून निकलने लगा। सीएचसी में मौजूद प्रभारी डॉ प्रेम कुमार मराण्डी ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि घायल महिला के सिर में गम्भीर चोट लगी है। परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल ले गए हैं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें