Pakur News: संक्रमितों के आस-पास के क्षेत्र को बनाया कंटेनमेंट जोन

ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने मंगलवार को सदर प्रखंड पाकुड़ के किस्मत कदमसार गांव में मिले कोरोना संक्रमित व्यक्तिों को लेकर उसके निवास स्थल व आसपास के क्षेत्र को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया है। कंटेंनमेंट जोन की सभी दिशाओं की सीमाओं को बैरिकेडिंग के माध्यम से सील कर दिया गया है। उपायुक्त के निर्देश पर नोडल पदाधिकारियों को मानीटरिंग के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं, सभी प्रवेश व प्रस्थान स्थल पर दंडाधिकारी एवं पुलिस जवानों को दिवा - रात्रि  प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। जिला स्तर से पूरी स्थिति की मानीटरिंग की जा रही है। कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने पर सभी को कोविड . 19 मैनेजमेंट हास्पिटल में भर्ती कर दिया गया था। जहां उनका समूचित ईलाज चल रहा है। इधर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इस जोन के अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य प्रतिष्ठान अगले आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। कंटेंनमेंट जोन के पांच सौ मीटर दायरे को बफर जोन घोषित किया गया है। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निगरानी, सैंपल की जांच आदि शुरू कर दी गई है।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें