Pakur News: सिलमपुर गांव के समीप महेशपुर पुलिस ने मारुति भैन में लदा 14 बोरा अवैध विस्फोटक किया जब्त


ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर बीते रात शनिवार को महेशपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक जब्त किया है। वही आज रविवार को पाकुड़ पुलिस कप्तान मणिलाल मंडल ने महेशपुर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में महेशपुर एसडीपीओ शशि प्रकाश भी मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी ने बताया कि महेशपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य सड़क में गुप्त सूचना पर शनिवार बीती रात को सिलमपुर गांव के पास पुलिस की टीम ने पाकुड़िया से महेशपुर की ओर आ रही ब्लू रंग की मारुति भैन संख्या जेएच 10 जे 5651 में 14 प्लास्टिक बोरा में भरे नेयोजेल 901एमुलसिवन एक्सप्लोसिव 125 ग्राम (जिलेटिन) के हिसाब से 5600 पीस हाई एक्सप्लोसिव जेल जब्त किया गया। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विस्फोटक से भरा मारुति भैन पाकुड़िया से महेशपुर की ओर आ रहा है। उन्होंने महेशपुर थाना प्रभारी को निर्देश देकर एक टीम का गठन करवाया। जहां सिलमपुर गांव के समीप उक्त मारुति भैन को पुलिस बल द्वारा रुकने का संकेत दिया गया। लेकिन विस्फोटक से भरा वाहन चालक मारुति रोककर भागने लगा। जिसे पुलिस बल द्वारा चालक को पकड़ने के लिए पीछा किया गया। परंतु अंधेरे का फायदा उठाकर चालक भागने में सफल रहा। वही पुलिस टीम ने मारुति ओमनी वाहन का जांच करने पर भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया गया। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया, पु0अ0नि0 ब्रज किशोर सिंह, सुरेश कुमार सिंह, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक पुनीत कुमार गौतम, टिंकू रजक, एएसआई।अनिल कुमार सिंह, हवलदार अशोक उरांव, दनीयल सोरेन सहित चौकीदार शामिल थे।


ग्राम समाचार,देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें