Khaira News (Jamtara) संसद सुनील सोरेन ने किया क्षेत्र का भ्रमण, जन समस्याओं को सुना


 

ग्राम समाचार खैरा; रविवार को दुमका संसद सुनील सोरेन बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया तथा जन समस्याओं को सुनाl इस क्रम से श्री सोरेन सालुका, खैरा, मोहनपुर, सालकुंडा, माड़ालो, गेड़िया, तथा बिन्दापाथर पहुंचेl जहाँ कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला से स्वागत कियाl इस दौरान सालुका गाँव की साठ एक वृद्धा ने वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन किया जिस पर संसद श्री सोरेन ने स्वीकृति का आश्वासन दियाl इसके बाद श्री सोरेन पार्टी मंडल कार्यालय खैरा पहुंचेl जहाँ राजकीयकृत मध्य विद्यालय खैरा को उच्च विद्यालय बनाये जाने का मांग ग्रामीणों ने कियाl सालकुंडा गाँव के ग्रामीणों ने संसद से इस सुदूर गाँव को मुख्य धारा से जोड़ने का मांग कियाl ग्रामीणों सालकुंडा से पंचायत मुख्यालय खैरा तक सड़क बनाये जाने तथा जोरिया पर पुल बनाये जाने का मांग कियाl मोहनपुर, माड़ालो होते हुए संसद का काफिला गेड़िया पहुंचा जहाँ विश्राम एवं मध्याह्न भोजन हुआl मौके पर पगला मोड़ से बेवा तक, मोहनपुर से श्रीपुर तक तथा बिन्दापाथर बगदाहा तक सड़क बनाये जाने का मांग किया गयाl मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यानंद झा बाटुल,जिला उपाध्याक्ष अभय सिंह, जिला मंत्री सुभाष यादव मंडल अध्यक्ष निपेन सिंह, पूर्व जिप सदस्य प्रवास कुमार हेम्ब्रम,बलराम गोस्वामी, वरूण मंडल, ठाकुरमणि सिंह, मोहित सिंह, विष्णु मंडल, राम सिंह यादव, कृष्णा महतो, सिटु सिंह,सुबल सिंह, राजकुमार यादव, रंजीत तिवारी, संजीत चौधरी, दिलीप हेम्ब्रम, सुभाष सिंह, भागीरथ सिंह, संतोष सिंह, रंजीत यादव, राजेन गोराई, दीपक मंडल रंजीत मरांडी, संजीत चौधरी आदि उपस्थित थेl
                                                                                              विवेक आनंद, ग्राम समाचार, खैरा

Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें