नवगछिया में बीएसएफ जवान‌ की पत्नी सहित दो लोगों की हत्या से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

 ग्राम समाचार, भागलपुर। पुलिस जिला नवगछिया में डबल मर्डर से सनसनी फ़ैल गई है। बेख़ौफ़ अपराधियों ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव में बीएसएफ जवान की पत्नी समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों के शव को बाथरूम में बंद कर दिया। रविवार सुबह में इस डबल मर्डर की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर नवगछिया एसपी स्वप्नाजी मेश्राम, एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत गोपालपुर थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी। प्रथमदृष्ट्या में अवैध संबंध के कारण हत्या की बात कही जा रही है। घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है। मृतक महिला शिल्पी देवी बीएसएफ जवान सुबोध मंडल की पत्नी है और उनके पति सुबोध मंडल गुजरात के अहमदाबाद में पदस्थापित हैं। मृतक युवक की पहचान गांव के ही सिंटू उर्फ राहुल कुमार के तौर पर हुई है। दोनों को काफी नजदीक से गोली मारी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच में प्रेम-संबंध को लेकर हत्या किए जाने का दावा किया है। इस संबंध में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर थाना पुलिस के साथ नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे और फिर एसपी को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद एसपी स्वप्नाजी मेश्राम मौके पर पहुंची। एसपी के निर्देश पर मामले की तकनीकी रूप से जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया जो विभिन्न स्थानों पर फैले ब्लड व अन्य सैंपल कलेक्ट किया। सूचना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों जब सो रहे थे, उसी समय गोली मार दी गई। पुलिस दोनों पक्षों के लोगों से भी अलग-अलग पूछताछ कर रही है। पुलिस प्रेम-प्रसंग में हत्या के साथ ऑनर किलिंग के बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें