*वर्ष 2020 का थीम है*
*इम्यूनिटी का दे वरदान*
*6 महीने तक सिर्फ स्तनपान*
विदित हो कि स्तनपान बच्चे में स्वास्थ्य पोषण एवं सर्वांगीण विकास हेतु सबसे महत्वपूर्ण उपायों में से एक है जन्म के 1 घंटे के अंदर स्तनपान फिर छह माह तक सिर्फ और सिर्फ स्तनपान (इस दौरान बच्चे को पानी भी नहीं देना)एवं 2 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बच्चे को स्तनपान जारी रखना बच्चे व माताओं के लिए काफी लाभप्रद है कोविड-19 के समय स्तनपान संक्रामक रोगों से लड़ने के लिए विशेष रूप से प्रभावशाली है क्योंकि स्तनपान सीधे-सीधे मां से एंटीबॉडी का स्थानांतरण कर बच्चे में रोग प्रतिरोधक प्रणाली को मजबूत करता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें