GoddaNews: उपायुक्त ने कारा सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक की

 【 *अनावश्यक घरों से नहीं निकले घरों में रहें सुरक्षित रहें*】

====================

*सूचना भवन, गोड्डा*

====================

*जिला जनसम्पर्क कार्यालय*

====================

*प्रेस विज्ञप्ति संख्या :-1104* 

*दिनांक :- 20.08.2020*

====================


*उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री मोर सिंह यादव के द्वारा की गई कारा सुरक्षा समिति की बैठक*

====================


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 20.08.2020 दिन गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की समीझा बैठक आहूत की गई। इसमें अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा  संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हेड क्वार्टर गोड्डा के के सिंह ,सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा , कार्यपालक दंडाधिकारी  प्रतिभा कुजूर एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित हुए। बैठक में कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम को लेकर विमर्श किया गया। साथ ही कारा सुरक्षा पर विशेष चर्चा की गयी। उपायुक्त  ने COVID-19 के मद्देनजर गोड्डा मंडल कारा कारा में आने वाले नए बंदियों को बिना जांच कराएं कारा में प्रवेश नहीं लेने और COVID-19 से संबंधित सभी सावधानी एवं सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। वहीं सैनेटाइजेशन का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा  संजय पीएम कुजूर द्वारा बताया गया कि जेल में सैनेटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था है। इसके अलावा प्रतिदिन सुबह-शाम जेल को सैनेटाइज किया जाता है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। यहां किसी व्यक्तियों की आवाजाही न हो इसके लिए जेल में बंद बंदियों को ई-मुलाकात के माध्यम से उनके परिजनों से मिलाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जेल में क्वॉरेंटाइन की भी व्यवस्था है। नए बंदियों को 14 दिनों के लिए अलग रखने की व्यवस्था की गयी है। उसके बाद भी उनकी कोरोना जांच होती है, रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें वार्डों में भेजा जाता है। उनके द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गोड्डा मंडल कारा में पूरी सावधानी, सतर्कता बरती जा रही है। बैठक में कारा स्थानांतरण के बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा जेल में बिजली, शुद्ध पानी आदि की व्यवस्था पर भी विमर्श किया गया। इस पर एसडीओ गोड्डा श्री संजय पीएम कुजूर ने बताया कि जेल में बिजली एवं शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

बैठक में अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में मंडल कारा के पदाधिकारी गण एवं अन्य उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें