 |
| बागवानी मित्रों का प्रशिक्षण |
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 05.08.2020 को मेहरमा प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी मेहरमा सुरेन्द्र उरांव के अध्यक्षता में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत नव चयनित बागवानी मित्र को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, जिसमे बागवानी मित्र को बताया गया कि कैसे किसानो के साथ मिलकर काम करना है। वर्तमान में पौधा लगाने, गड्डा भराई करने, बगीचा का घेराव करने आदि बातें किसानो को बताने के लिए कहा। उन्हें हर काम में बागवानी मित्र को सहयोग करना है, समय समय पर बिभाग द्वारा दिया जाने वाले जानकारी को किसानो तक पहुचना है। साथ ही उन्हें बागवानी के साथ साथ अन्य फसल लगाने के लिए प्रेरित करना है, जिससे लाभुकों को आय में वृधि हो। ऐसे बागवानी मित्र जिनके पास मजदूर कार्ड नहीं है वो अपना आधार कार्ड और फोटो देकर जल्द से जल्द मजदुर कार्ड बना लें । बागवानी मित्र को ध्यान रखना चाहिए जो किसान बगीचा लगाया है, उन्हें पौधा का देख रेख निरंतर करना है, ताकि 90% से ऊपर पौधा जीवित हो । 90% से ऊपर पौधा जीवित रहने पर ही बागवानी मित्र को 100% भुगतान किया जायेगा । साथ ही पेमेंट फोर्मेंट को विस्तार पूर्वक समझाया गया । इस दौरान प्रदान संस्था के प्रशिक्षक श्री संतोष कुमार एवम् जेएसएलपीएस, मेहरमा BPM सुदीप कुमार एवं सामुदायिक समन्वयक उपस्थित थे।*
Editor -
भुपेन्द्र कुमार चौबे
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें