GoddaNews: विधायक ने बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत वृक्षारोपण किया
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- रविवार को पथरगामा के सनातन गाव में विधायक अमित कुमार मंडल के द्वारा बिरसा हरित योजना के अन्तर्गत आम पौधा के रोपण की गई। कार्यक्रम से पहले विधायक ने ग्रामीणों के बीच महिला मण्डल द्वारा निर्मित मास्क का वितरण किया गया एवम दूरी बरतने के बारे में एहतियात किये। बता दें की ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार एवं परिसंपत्ति के निर्माण के लिए यह सरकार का महत्वाकांक्षी योजना है। सनातन में 5 एकड़ जमीन पर 560 आम के पौधा लगाए जा रहे हैैं। योजना का उद्देश्य जल संरक्षण एवं आजीविका संवर्द्धन है। विधायक ने लाभुकों को प्रोत्साहित किये और बोले कि एक पौधा दस बेटे के बराबर होता है, बुढ़ापे में फ़ल और पैसा दोनो देता है। उन्होंने ने इसके देख देख का दिशानिर्देश दिए और कहा कि हरेक महिला पौधा लगाए और उसकी रक्षा करे। आम बगान से पास में ही विधायक फंड से तालाब का निर्माण कार्य हुआ है, लाभुकों ने विधायक से सोलर सिचाई के माध्यम से क्षेत्र में तालाब का पानी लेकर उन्नत सब्जी खेती करने के प्रस्ताव पे बातचीत करी। प्रदान संस्था के टीम कॉर्डिनेटर आशीष रथ ने जानकारी दी कि प्रदान इस योजना में टेक्निकल सहायता दे रहा है, और आने वाले समय में एक बदलाव देखना चाहते हैं। ज्ञात हो कि योजना में प्रति लाभुक के 1 एकड़ में 112 पौधा लगते हैं, एवम 3-4 साल बाद उससे किसान चालीस से पचास हजार तक का आय लेना शुरू करता है। कार्यक्रम का आयोजन प्रदान संस्था एवम मा योगिनी से जुड़े लोगों के द्वारा किया गया। मौके पर प्रदान संस्था से मनीष पाण्डेय, भोलू बेनल, आशुतोष कुमार, संतोष, तथा सोशल मोबिलाइजर रितेश, परमानंद थे। कार्यक्रम के आयोजन में लक्ष्मण सिंह का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। योजना के प्राप्त लाभकों में काफी खुशी है वे मई महीने से अपने आम बगान को तैयार करते आए रहे है। पौधा उनके जमीन पे लगना शुरू हुआ तो अब वे अच्छे भविष्य और आय की उम्मीद रखते हुए हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें