GoddaNews: बबीता आनंद ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया

ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-- सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया संयोजिका संघ के अध्यक्ष          बबीता कुमारी आनंद ने मानदेय भुगतान करने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को साधुवाद देते हुए बताया कि झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया संयोजिका संघ के द्वारा बकाया मानदेय का भुगतान, करने की मांग को लेकर पूरे राज्य स्तर पर किए गए आंदोलन और प्रत्येक जिला मुख्यालयों में पिछले दिन 07 अगस्त 2020 को एक दिवसीय धरना सत्याग्रह किया गया था और मुख्य मंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम ,उपायुक्त के समक्ष ज्ञापन समर्पित किया गया था। इसपर  मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 80,000 रसोईया के (अप्रैल,मई और जून),3 माह के बकाया मानदेय का भुगतान करने के लिए राशि आवंटित कर दी गई है ।इसके लिए हम झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ की ओर से  मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हैं। साथ ही उन्होंने शेष बकाया मानदेय का भुगतान करने के लिये जल्द राशि आवंटित करने का आश्वासन दिया है। झारखंड राज्य मध्यान भोजन प्राधिकरण के द्वारा शुक्रवार को ही 3 माह का मानदेय प्रत्येक जिले में भेज दिया गया है ,साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक को राशि प्राप्त होने के 2 दिन के अंदर मानदेय का भुगतान करने और उसकी रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया है।इसके लिए हम  मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री, झारखंड सरकार की भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं कि उन्होंने कोरोना संकट के दौर में हमारे मांगों को संज्ञान में लेकर अभिलंब मानदेय भुगतान करने की सराहनीय पहल की है|

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें