GoddaNews: उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस के संचालन का पूर्वाभ्यास किया



 

ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 13.08.2020 को स्थानीय गांधी मैदान गोड्डा में उपायुक्त गोड्डा  भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश के द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस पदाधिकारियों में एवं पुलिस कर्मियों के साथ स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली अंतिम दिन परेड का पूर्वाभ्यास किया। परेड के दौरान उन्होंने जवानों को सलामी दी।उपायुक्त  गोड्डा के द्वारा पुलिस जवानों को परेड की तैयारियों को और भी बेहतर बनाने के लिए निदेश दिए गए साथ ही साथ परेड के दौरान मास्क के उपयोग एवं शारिरिक दूरी का शत-प्रतिशत पालन करने एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 15 अगस्त के दिन पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों एवं अन्य स्कूली बच्चे के साथ परेड कर मुख्य अतिथि को सलामी देंगे। परेड में किसी प्रकार की त्रुटियां न रहे। इसके लिए के द्वारा बताया गया कि जो भी कमियां हैं उन्हें यथाशीघ्र दूर करें ।आज अंतिम दिन परेड का रिहर्सल कर 15 अगस्त को होने वाले समारोह की सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है उपायुक्त के द्वारा बताया गया की मैदान की साफ सफाई ,डेकोरेशन,एवं रंगरोगन का कार्य भी संबंधित विभाग के द्वारा यथाशीघ्र पूर्ण करें। ज्ञात हो कि 15 अगस्त को गांधी मैदान गोड्डा में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित की जाएगी। जिसमें मास्क के उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाएगा। कार्यक्रम में बिना मास्क पहने आगंतुकों का प्रवेश वर्जित रहेगा। जिले भर में सीमित संख्या में विभागीय आमंत्रण पत्र सह पास निर्गत किए जा रहे हैं । उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव के द्वारा अपील की गई है कि शांतिपूर्ण ढंग से अधिक भीड़भाड़ ना करते हुए 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस अपने घरों में मनाएं । उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में पूरी सावधानी के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा एवं लोगों की भीड़ विभिन्न चौक चौराहों , कार्यक्रम स्थल पर अत्यधिक नहीं हो इसके लिए विशेष ध्यान दें।

पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश के द्वारा बताया गया कि सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी पूरी संयमित होकर मास्क के उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस में भाग ले|

उन्होंने बताया कि परेड को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जो भी कमियां रह गई है उसे यथाशीघ्र दूर कर लिया जाए ताकि किसी प्रकार की स्वतंत्रता दिवस के दिन परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर, उप निर्वाचन सह सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजीव मिश्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हेड क्वार्टर गोड्डा कामेश्वर प्रसाद सिंह ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा अरविंद कुमार सिंह, सर्जेंट मेजर संदीप कुमार, एवं अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।


 

                                              

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें