GoddaNews: 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं- उपायुक्त



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक-15.08.2020 को 74 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ऐतिहासिक गांधी मैदान गोड्डा में आयोजित मुख्य समारोह में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया। इस दौरान महोदय ने अपने अभिभाषण में कहा कि शताब्दियों के परतंत्रता के उपरांत भारत 15 अगस्त,1947 को स्वतंत्र हुआ था।आज देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तमाम गोड्डावासियों को हार्दिक शुभकामना।उन्होंने 

74वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिले के इस ऐतिहासिक गांधी मैदान गोड्डा में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण, व्यवहार न्यायालय के पदाधिकारीगण, मंच एवं मैदान में उपस्थित प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक, परेड में शामिल पुलिस बल के पदाधिकारी व जवान, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार बन्धुओं, देवियो एवं सज्जनो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उन्होंने बताया कि उन सभी अमर शहीदो को कोटि-कोटि नमन है जिनकी बदौलत आज हम एक आजाद देश के नागरिक हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी, सुभाष चन्द्र बोस, पंडित जवाहर लाल नेहरू, बाबा साहेब अम्बेडकर, लाल बहादुर शास्त्री, सरदार बल्लव भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू, सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव जैसे वीर सपूतो, फूलो-झानो जैसी वीरांगणाओं व अन्य महापुरूषो को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शो पर चलने का प्रण लेते हैं।

झारखण्ड राज्य देश के मानचित्र पर 15 नवम्बर 2000 को 28वें राज्य के रूप में स्थापित हुआ। वन, खनिज सम्पदा से भरपूर इस राज्य का निर्माण यहाँ के किसानो, मेहनतकश मजदूरो, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछडे़ तबके, आदिवासी भाई बन्धुओं का जीवन स्तर ऊँचा उठाकर मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से की गई। जन, जल, जंगल एवं जमीन के सरोकार से जुड़कर जिले के सर्वांगीण एवं चहुँमुखी विकास की परिकल्पना करते हुए विगत 19 वर्षो में हमने कुछ उपलब्धियां हासिल की है, और अभी बहुत कुछ करना बाकी है। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा द्रुत गति से कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का लगातार मेरी ओर प्रयास जारी रहेगा।महोदय के द्वारा बताया गया कि गोड्डा जिले में चलाए जा रहे विकास एवं अन्य कार्यो तथा उपलब्धियों को मैं संक्षेप में आपके समक्ष रखना चाहता हूँ:-

कोविड-19 एक वैश्विक महामारी बन गया है जो विश्व के लगभग सभी देशों में अपना पैर फैला चुका है। वर्तमान में अन्य देशों की भांति भारत देश भी इस वैश्विक महामारी की त्रासदीपूर्ण दौर से गुजर रहा है।

वैश्विक महामारी कोविड-19 के शुरूआती प्रसार के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से कुल प्रवासी व्यक्ति/मजदूर 51461 की संख्या में गोड्डा जिला में विशेष ट्रेन/वाहन आदि से लाये गये। उनके लिए निर्धारित मानको के अनुरूप खाद्य सामग्री, चिकित्सा सुविधा तथा सरकारी/होम क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की गई।

कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए कोविड केयर सेन्टर (सिकटिया), डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर (मर्सी हाॅस्पीटल, पोड़ैयाहाट), डेडीकेटेड कोविड हाॅस्पीटल (हँसडीहा) को चिकित्सीय उपकरणों/सामग्रियों के साथ जिसकी कुल क्षमता 308 बेड की है, चिन्हित किया गया है। इन अस्पतालों में 08 आइसीयु बेड, 17 वेंटिलेटर 20 नेबुलाइजर, 200 ऑक्सीमीटर अधिष्ठापित किया गया हैं। किसी भी आपात स्थिति में चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रशासनिक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है।

जिले में 15093 व्यक्तियो का सैम्पल कलेक्शन किया गया है, जिसमें से 14211 व्यक्तियों का टेस्टिंग हुआ तथा अबतक कुल 626 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। जिला में कोरोना पाॅजिटिव मरीजो का रिकवरी दर 88 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले के कुल 08 सरकारी एवं 15 निजी स्वास्थ्य संस्थानों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है। जिसमें अबतक लगभग 13698 मरीजों को लाभान्वित किया गया।

गोड्डा जिला में वित्तीय वर्ष 2019-20 में 28 असाध्य रोगियों को चिकित्सा अनुदान के रूप लगभग 1.2 करोड़ रू0 का लाभ दिया गया।

वित्तीय वर्ष 2019-20 में मलेरिया के प्रकोप पर नियंत्रण पा लेने के कारण किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई।

गोड्डा जिला कालाजार उन्मूलन के कगार पर है इसके लिए जन सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

जिला में दुर्गम एवं दूरस्थ ग्रामों में स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने के लिए तीन मोबाईल मेडिकल यूनिट की व्यवस्था की गई है।101 ममता वाहन उपलब्ध है तथा वित्तीय वर्ष 2019-20 में 87 प्रतिशत महिलाओं का संस्थागत प्रसव किया गया है।वर्ष 2019-20 पूर्ण टीकाकरण 93 प्रतिशत रहा।

आयुष्मान भारत के तहत 47 लक्ष्य के विरूद्ध 30 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को हेल्थ वेलनेस केन्द्र बनाया गया।

सदर अस्पताल गोड्डा में किडनी के मरीजो के लिए डायलिसिस केन्द्र बन कर तैयार है।

शिक्षा के क्षेत्र में जिला में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 119 उच्च विद्यालयों, 08 कस्तुरबा गाॅंधी बालिका विद्यालय, 01 झारखण्ड आवासीय विद्यालय एवं 473 माध्यमिक विद्यालयों में से कुल 260 विद्यालयों में ज्ञानोदय कक्ष ( स्मार्ट क्लास) अधिष्ठापित किया गया है।

इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा परिणाम में गोड्डा जिला संथाल परगना प्रमण्डल में अव्वल रहा एवं राज्य में 11 वें स्थान पर रहा।

जिला में करीब 300 स्कूलों में* *डी0एम0एफ0टी0 मद से झूला एवं खेल सामग्री का अधिष्ठापन किया गया जिसका परिणाम यह रहा है कि स्कूली बच्चों की उपस्थिति में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। 

मनरेगा योजना अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में कुल 60,000 परिवारों को उपलब्ध कराये गये रोजगार के अन्तर्गत 19.5 लाख (उन्नीस लाख पाँच हजार) मानव दिवस सृजित किये गये।

इस वित्तीय वर्ष में जल संचयन हेतु डोभा/तालाब/सिंचाई कूप आदि की लगभग 1650 योजनाएॅ निर्माणाधीन है।

समाज कल्याण विभाग के साथ अभिसरण के तहत पूरे जिले में 165 नये आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण कराया जा रहा है। 

बिरसा हरित ग्राम योजना के अन्तर्गत मनरेगा से जिले के सभी प्रखण्डों में कुल 1091 एकड़ भूमि में आम, नींबू एवं अमरूद का वृक्षारोपण की योजनाएॅ कार्यान्वित कराई जा रही है।

नीलांबर - पितांबर जलसमृद्धि योजना के तहत प्रत्येक टोलों में 1735 सोकपिट एवं सभी सरकारी भवनों में 773 बर्षा जल संरक्षण ईकाई का निर्माण प्रगति पर है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत गोड्डा जिले मे पिछले वित्तीय वर्षो (2016-17 से 2019-20) में कुल 39657 इकाई लक्ष्य के विरूद्ध 32261 आवास को पूर्ण कराते हुए गृह प्रवेश कराया गया।

बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर योजना के तहत् अब तक 1546 लक्ष्य के विरूद्ध 871 आवास पूर्ण कराया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत कुल-3406 (तीन हजार चार सौ छः) लाभुकों के आवास की स्वीकृति प्रदान करते हुए कुल-1455 (एक हजार चार सौ पचपन) आवास निर्माण कार्य पूर्ण करा ली गई है।

स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत गोड्डा नगर परिषद को ओडीएफ में 2 स्टार रेटिंग प्रदान किया गया।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में गोड्डा नगर परिषद को राज्य स्तर पर 7 वां रैंक प्राप्त हुआ।

कल्याण विभाग अन्तर्गत अनु0जाति/अनु0जनजाति/पिछड़ी जाति तथा अल्पसंख्यकों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2019-20 के प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत वर्ग प्रथम से दशम तक कुल-132949 छात्र-छात्राओं के खाते में पीएफएम एस के माध्यम से कुल 14.40565 करोड़ राशि का भुगतान किया गया।

प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति मद में भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के लिए कुल-9.83391 करोड़ रुपए का आवंटन प्राप्त हुआ है। जिसके विरूद्ध अबतक कुल-11197 छात्र-छात्राओं के खाते में पीएफएमएस के माध्यम से कुल 8.16 करोड़ राशि का भुगतान किया गया।

अष्टम वर्ग में पढ़ने वाले अनु0जाति/अनु0जनजाति/पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक के छात्र/छात्राओं को साईकिल आपूर्ति हेतु 5.54 करोड़ रूपये आवंटन प्राप्त हुआ है। जिसके विरूद्ध अबतक कुल-15856 छात्र-छात्राओं के खाते में पीएफ एम एस के माध्यम से कुल 5.54 करोड़ राशि का भुगतान किया गया, जिससे 15858 छात्र/छात्राएँ लाभान्वित हुए।

अनुसूचित जाति/जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल-28.00 लाख रुपए का आवंटन प्राप्त हुआ है। जिसके विरूद्ध 22.40 लाख रूपये व्यय कर 51 अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के पीड़ितों को राहत अनुदान प्रदान किया गया। 

वर्ष 2019-20 में 07 आदिवासी संस्कृति कला केन्द्र, 10 जाहेरस्थान घेराबंदी तथा 05 कब्रिस्तान घेराबंदी का कार्य प्रगति पर है।

वर्ष 2019-20 में स्वीकृत किये गये कुल 300 (तीन सौ) अद्द आदिम जनजातियों को बिरसा आवास का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

शहीद ग्राम विकास योजना के तहत ग्राम - तरडीहा, प्रखण्ड-पथरगामा को विकसित किया जा रहा है।कौशल विकास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में कौशल विकास योजना के तहत करीब 2400 युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षित कर तकरीबन 1600 को रोजगार से जोड़ा गया है।

जिला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) परियोजना के तहत जेएसएलपीएस द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अबतक 10120 सखी मंडल, 693 ग्राम संगठन, 38 संकुल स्तरीय संघ का गठन किया गया है।

फूलो-झानो सक्षम आजीविका सखी मंडल के करीब 1356 समूह सदस्यों द्वारा सभी स्कूलों के लिए स्कूल यूनिफार्म एवं स्वेटर निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडी जी के वाई) के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को सिलाई, वेलडिंग, कार सर्विसिंग, सिक्योरिटी गार्ड, वेयर हाउस आपरेटर, कम्प्यूटर, मोबाईल रिपेयरिंग, मेडिकल तकनीशियन, आपरेशन थियेटर असिस्टेंट आदि ट्रेडो में प्रशिक्षण देकर तकरीबन 530 युवक-युवतियों को प्लेसमेंट दिया गया है।

महामारी के इस काल में कुल 393 मुख्यमंत्री दीदी किचन संचालित कर 1805810 असहाय, बेसहारा, वृद्ध, दिव्यांग एवं निबंधित मजदूरो को सखी मंडल के द्वारा निःशुल्क भोजन कराया गया।

सुन्दरपहाड़ी, बोआरीजोर, गोड्डा सदर और पोडै़याहाट में आदिम जनजाति पहाडिया, डाकिया योजना के तहत सखी मंडल द्वारा 7459 पीटीजी परिवारो के लिए चावल-गेहूँ के पैकेजिंग का कार्य किया जा रहा है। 

कृषि संबंधी कार्य, पशुपालन, मशरूम की खेती, बकरी पालन, बतख पालन, अचार उत्पादन आदि कार्यो से जुड़कर सखी मंडल की दीदियां अपने आजीविका के लिए आय का सृजन करते हुए सशक्त बन रही है। 

गोड्डा जिला अन्तर्गत अबतक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 96459 पेंशनधारियों को लाभान्वित किया गया है। 

गरीब कल्याण योजना के तहत् भारत सरकार द्वारा केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के लाभुकों को 500/-रू0 की दर से 2 किस्तों में 1,000/- रू0 का भुगतान किया गया है।

जिला खनिज फाउन्डेशन ट्रस्ट ( डीएमएफटी) की निधि से वित्तीय वर्ष 2019-20 में 98 करोड़ रू की लागत से कुल 138 लधु सिंचाई की संरचना यथा तालाब एवं चेकडैम का निर्माण कराया जा रहा है जिससे जिला के लगभग 3500 हे0 भूमि सिंचित हो सकेगी। 

स्वास्थ्य सेवा में सुधार हेतु जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट के अन्तर्गत इस जिले में 27 डाॅक्टर तथा 92 पारा मेडिकल स्टाफ (ए0एन0एम0, जी0एन0एम0, फार्माशिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ड्रेसर आदि) की नियुक्ति संविदा पर की गई है। 

350 एकड़ परती भूमि पर लेमनग्रास की खेती कर करीब 165 किसानों को लाभान्वित किया गया।गरीब कल्याण रोजगार अभियान एवं आत्मर्निभर योजना अन्तर्गत इस वर्ष भारत सरकार द्वारा चयनित 25 योजनाओं में कुल 992153 मानव दिवस का सृजन किया गया जिसमें कुल 80.90 करोड़ की राशि खर्च हुई।

जिला में कोरोना महामारी के कारण लौटे कुल 39640 प्रवासी मजदुरों का कौशल मैपिंग करते हुए रोजगार से जोड़ने की पहल जा रही है।पेयजलापूर्ति एवं स्वच्छता अन्तर्गत आदिम जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में 202 लक्ष्य के विरूद्ध 85 सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य पूर्ण किया गया। शेष 117 योजना में कार्य प्रगति पर है।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एलओबी एवं एनएलओबी के तहत कुल 65549 कि लक्ष्य के विरूद्ध 30368 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

जिला अंतर्गत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में 754 सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 427 आधा कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष 327 योजनाओं में कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त के द्वारा जिले के छात्र-छात्राएँ, मजदूर, किसान, पत्रकार, प्रशासन सभी मिलकर जाति-धर्म, लिंग, भाषा आदि से ऊपर उठकर संकल्प लें कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद, बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर, भगवान बिरसा मुण्डा, अमर शहीद सिद्धो-कान्हू जैसे महान विभूतियों के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए गोड्डा जिला एवं झारखण्ड की उन्नति तथा खुशहाली के मार्ग में अपना सकारात्मक योगदान सुनिश्चित करें।

आज जरूरत इस बात की है कि मौजूदा कोविड-19 महामारी के इस त्रासदीपूर्ण दौर में सम्पूर्ण मानव जाति के अस्तित्व के लिए जन सहभागिता, सकारात्मक सोच, एक नागरिक कर्तव्य की भावना से सामाजिक नियमों का पालन करते हुए अपनी प्रतिबद्धता दोहराए। बुलंद हौसले के साथ कोरोना की चुनौतियों का सामना करने एवं उसे परास्त करने की दिशा में अपना कदम बढ़ायें तथा राष्ट्रीय दायित्वों का निर्वहन करें।

पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश के द्वारा भी परेड कार्यक्रम में भाग लेकर पुलिस पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों एवं उपस्थित गणमान्य लोगों को 15 अगस्त के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी गई।

■ जिले के कोरोना वरियर्स , को किया गया सम्मानित...

कोरोना वाॅरियर्स के रूप में चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी, आपदा प्रबंधन विभाग में कार्यरत कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

मौके पर विधायक पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव,उपविकास आयुक्त  गोड्डा अंजली यादव, अपर समाहर्ता गोड्डा रंजीत कुमार लाल, जिला नजारत उप समाहर्ता  मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हेड क्वार्टर  कामेश्वर प्रसाद सिंह,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा अरविंद कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी  जेसी विनीता केरकेट्टा, सर्जेंट मेजर संदीप कुमार, नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, एवं अन्य पदाधिकारी गण एवं अन्य उपस्थित थे।


 

                             

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें