GoddaNews: कुसुम योजना के तहत 300 किसानों को अनुदानित सोलर पंप दिया जाएगा- उपायुक्त



 

ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- सोमवार को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कुसुम ( कृषक ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान) योजना अंतर्गत 300 किसानों को अनुदानित दर पर सिंचाई कार्य हेतु सोलर पंप का वितरण एवं अधिष्ठापन कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस हेतु अनुमंडल का जिला कृषि पदाधिकारी गोड्डा कार्यालय द्वारा प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में कुल 105 आवेदन प्राप्त किया गया है। शेष 195 इकाई के लिए आवेदन लिया जाना है। जिसके लिए गोड्डा जिला के कृषकों को इस योजना अंतर्गत व्यक्तिगत/ सामुदायिक स्तर पर 2HP, 3HP एवं 5HP क्षमता के सोलर पंपसेट उपलब्ध कराई जाएगी। कृषकों के पास पंपसेट की क्षमता अनुसार 6"/8" व्यास की डीप बोरिंग होना चाहिए या अपने स्तर से 6"/8" व्यास की डीप बोरिंग करना होगा। कृषक 2HP क्षमता के सोलर पंप सेट कुआं में अधिष्ठापित करने हेतु आवेदन जमा कर सकते हैं। 

उक्त योजना के अनुसार 30% राशि केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा तथा शेष राशि राज्य सरकार एवं लाभुक द्वारा अंशदान के रूप में वहन किया जाना है। कृषकों / लाभुकों द्वारा वहन की जाने वाली अंशदान की राशि निम्नवत है :- 

(क) 2HP (AC&DC): Rs 5000/-per solar pump ( अधिकतम 1 एकड़ रकवा वाले कृषकों के लिए उपयुक्त)

(ख) 3HP (AC&DC): Rs 7000/-per solar pump ( अधिकतम 2.5 एकड़ रकवा वाले कृषकों के लिए उपयुक्त)

(ग) 5HP (AC&DC): Rs 10000/-per solar pump ( 2.5 एकड़ से अधिक रकवा वाले कृषकों के लिए उपयुक्त)

इच्छुक आवेदक आवेदन के साथ दस्तावेजों यथा:- 1) लाभुक अंशदान की राशि निदेशक ज्रेडा ( Director JREDA), Payable at Ranchi के पदनाम से नामित बैंक ड्राफ्ट (2) आवेदन पत्र पर स्वहस्ताक्षरित पासपोर्ट साइज फोटो (3) पहचान पत्र (आधार कार्ड) (4) आवासीय प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल) (5) जमीन संबंधी दस्तावेज को संलग्न कर दिनांक 05.09.2020 तक कार्यालय अवधि में आवेदन अपने-अपने प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। 

नोट:- एक किसान/किसान समूह को‌ एक से अधिक सोलर पंप नहीं दी जाएगी। आवेदन प्रपत्र NIC , गोड्डा के वेबसाइट - www.godda.nic.in पर उपलब्ध रहेगा।


Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें