Chandigarh News : भारतीय जनता पार्टी ने जिलाध्यक्षो के नामो की घोषणा, सभी 22 जिलों में भाजपा की नई टीम तैयार।


Chandigarh News : भारतीय जनता पार्टी ने अपने नए जिलाध्यक्षो की सूचि जारी कर दी है। भाजपा की नयी टीम में रेवाड़ी से हुकमचंद यादव को बीजेपी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष बनने के बाद हुकमचंद के निवास पर दिनभर बधाई देने वालो का ताँता लगा रहा। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष हुकमचंद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी ने संगठन में जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। भारतीय जनता पार्टी संगठन को और मजबूत करने का काम करेंगे। पार्टी में शीर्ष नेतृत्व का मार्गदर्शन लेते हुए सभी को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की जन कल्याणकारी नीतियां और उपलब्धिया जन जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि वे संगठन के पुराने कार्यकर्त्ता रहे है ऐसे में संगठन ने उन पर जो भरोसा जताया है उससे उनका मान सम्मान बढ़ा है वे यह जिमेदारी से काफी खुश है और संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। यहाँ हम आपको बता दें कि हुकमचंद रेवाड़ी जिले की कोसली विधानसभा के छव्वा गांव के रहने वाले है जिन्होने सन 1984 में जनसंघ में प्रवेश किया था, सन 1991 में विधिवत रूप से भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया। संघ के कार्यक्रम के मुताबिक वे लगातार सक्रीय रहे यही कारण है कि उन्हें कई लोकसभा और विधानसभा चुनाव में प्रभारी और सह प्रभारी लगाया गया। उन्होंने बताया कि वे सन 2009 में दो बार किसान मोर्चा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी के सदस्य रहे। 2014 में पंचायती राज प्रकोष्ठ के साथ निगरानी कमिटी विधानसभा संयोजक भी रहे। इसके अलावा वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रभारी रहने के साथ रोहतक लोकसभा सीट से सांसद बने अरविन्द शर्मा के इलेक्शन एजेंट रहे। दिल्ली और फरीदाबाद के नगर निगम चुनाव में भी बतौर प्रभारी काम किया इसके अतिरिक्त वर्ष 2009 के उत्तराखंड चुनाव में भगवानपुर सीट से प्रभारी रहे। तब से पार्टी में सक्रीय कार्यकर्त्ता और अनुसाशित सिपाही बनकर काम किया। उनहोंने यह जिम्मेदारी मिलने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। हरियाणा बीजेपी के 22 जिला अध्यक्षों में अंबाला से राजेश बतोरा, करनाल से योगेंद्र राणा, सिरसा से आदित्य देवीलाल, राजेश खापड़ा यमुनानगर, कुरुक्षेत्र से राजकुमार सैनी, कैथल से अशोक ढांढ, जींद से राजू मोर, पानीपत से अर्चना गुप्ता, सोनीपत से मोहनलाल बडोली विधायक, झज्जर से विक्रम कादयान, भिवानी से शंकर धूपड, दादरी से सत्येंद्र परमार, रोहतक से अजय बंसल, नूह से नरेंद्र पटेल, रेवाड़ी से हुकुमचंद यादव, पलवल से चरण सिंह तेवतिया, फरीदाबाद से गोपाल शर्मा, महेंद्रगढ़ से राकेश शर्मा, गुरुग्राम से गार्गी कक्कड़, पंचकूला से अजय शर्मा, हिसार से कैप्टन भूपेंद्र सिंह, फतेहाबाद से बलदेव गिरोहा शामिल है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें